: सीएमपीडीआई हसदेव टीम के द्वारा सीएसआर के अंतर्गत डस्टबिन रखा गया
मनेन्द्रगढ़ पर्यावरण प्रयोगशाला सी एम पी डी आई हसदेव के द्वारा सीएसआर के अंतर्गत डस्टबिन बस स्टैंड व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व हॉस्टल के पास रखा गया जिसमें वहां के पार्षद सरजू यादव के द्वारा इस डस्टबिन का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, प्रदीप वर्मा धर्मपाल टेकाम सीएमपीडीआई हसदेव टीम वार्ड के पार्षद सरजू यादव के द्वारा इस डस्टबिन का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर प्रवीण निशी, विवेक अग्रवाल, प्रदीप वर्मा धर्मपाल टेकाम उपस्थित थे।
विज्ञापन