
: संभागायुक्त डॉ. अलंग पहुंचे सी मार्ट, स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की ली जानकारी
Fri, Mar 17, 2023
कोरिया 17 मार्च 2023/संभागायुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग आज जिला प्रवास के दौरान कलेक्टर विनय कुमार लंगेह तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के साथ जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित सी मार्ट पहुंचे। उन्होंने यहां स्व-सहायता समूहों, स्थानीय संगठनों, संस्थाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों खाद्य सामग्रियों, मसाले, साबुन, हथकरघा, वनोपज, टेरोकोटा , हेंडी क्राफ्ट, गोबर पेंट इत्यादि का अवलोकन किया।
संभागायुक्त डॉ अलंग ने सी-मार्ट की संचालक महिलाओं से उत्पादों की जानकारी ली तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि सी मार्ट के माध्यम से महिलाओं के स्वरोजगार के अवसर बढ़ें हैं, इसी प्रकार मेहनत कर आगे बढ़े। उन्होंने महिलाओं से विक्रय की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि अब तक 56 लाख का विक्रय किया गया है। इस दौरान उन्होंने विक्रय और सामग्री के रजिस्टर संधारण की जानकारी ली तथा नियमित बैठक किए जाने, आय-व्यय का लेखा हेतु सेक्रेटरी रखे जाने निर्देशित किया।
तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस के अवसर पर संभागायुक्त, कलेक्टर ने जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना-
राज्य में आज तंबाकू उत्पाद निषेध अभियान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरगुजा संभाग आयुक्त डॉ संजय कुमार अलंग ने आज बैकुण्ठपुर में जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन उपस्थित थे। जागरूकता रथ द्वारा तंबाकू के उपयोग विशेषकर गैर धूम्रपान या चबाने वाला तंबाकू के उपयोग से होने वाली हानि के प्रति लोगों में जन चेतना और गैर धूम्रपान या चबाने वाले तंबाकू का उपयोग नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

: यातायात को व्यवस्थित करने में चेंबर व्यापारी सहयोग करे - अभिषेक कुमार -
Fri, Feb 24, 2023
मनेंद्रगढ़ अनुविभागीय अधिकारी,(राजस्व) मनेंद्रगढ़ और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के बीच मनेंद्रगढ़ शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर एक सार्थक बैठक सम्पन्न हुई! जिसमें सभी स्थाई दुकानदार अपनी दुकान के आगे रोड तक समान नहीं फैलाकर चबूतरे तक ही सीमित रखेंगे! चार चक्के से ऊपर की बड़ी गाड़ियां रात्रि 9:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक ही मार्केट एरिया में प्रवेश करके खाली हो सकेगी ।पिकअप और ऑटो जैसे छोटे वाहन दिन में लोड अनलोड कर सकेंगे लेकिन उन्हें भी व्यवस्थित रूप से खड़ा किया जाना चाहिए । दुकानों के सामने बनाई गई लाइन के अंदर सभी टू व्हीलर व्यवस्थित खड़े होंगे और फोर व्हीलर के लिए नगर पालिका पार्किंग के अलावा दो तीन जगह पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जहां से ग्राहकों को मार्केट आने में सुगमता रहे! सेंट्रल पार्किंग के लिए एक दो बार प्रशासन समझाइश देगा उसके बाद चलानी कार्रवाई की जाएगी । शहर में लगने वाले चाट आदि के लिए चौपाटी की जगह निश्चितकर उन्हें सुव्यवस्थित किया जाएगा ।सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए भी सब्जी मंडी में व्यवस्था बनाकर उन्हें वहां परमानेंट व्यवस्थित किया जाएगा! सामने होली के बड़े त्यौहार को ध्यान में रखते हुए चेंबर पदाधिकारियों ने प्रशासन से होली तक किसी भी कानूनी कार्रवाई को रोकते हुए सिर्फ समझाइश करने की बात कही, जिस पर प्रशासन ने सहमति जताते हुए शहर की व्यवस्था को व्यवस्थित करने में चेंबर व्यापारियों से सहयोग की अपील की! उक्त बैठक में अभिषेक कुमार SDM, राकेश कुर्रे SDOP, नगर पालिका के अधिकारी एवं चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल संरक्षक सुंदर लाल राजेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विनय अग्रवाल सुमित अग्रवाल ने उपस्थित रहते हुए अपने विचार रखे!