
: यही जीवन है....
Fri, Apr 28, 2023
नकुछ लोग अपनी पढाई 22 साल की उम्र में पुर्ण कर लेते हैं मगर उनको कई सालों तक कोई अच्छी नौकरी नहीं मिलती।
कुछ लोग 25 साल की उम्र में किसी कंपनी के सीईओ बन जाते हैं और 50 साल की उम्र में हमें पता चलता है वह नहीं रहे।
जबकि कुछ लोग 50 साल की उम्र में सीईओ बनते हैं और 90 साल तक आनंदित रहते हैं।बेहतरीन रोज़गार होने के बावजूद कुछ लोग अभी तक ग़ैर शादीशुदा है और कुछ लोग बग़ैर रोज़गार के भी शादी कर चुके हैं और रोज़गार वालों से ज़्यादा खुश हैं।
बराक ओबामा 55 साल की उम्र में रिटायर हो गये... जबकि ट्रंप 70 साल की उम्र में शुरुआत करते है।कुछ लोग परीक्षा में फेल हो जाने पर भी मुस्कुरा देते हैं और कुछ लोग एक नंबर कम आने पर भी रो देते हैं।
किसी को बग़ैर कोशिश के भी बहुत कुछ मिल गया और कुछ सारी ज़िंदगी बस एड़ियां ही रगड़ते रहे।इस दुनिया में हर शख़्स अपने टाइम ज़ोन या ये यह कह लें कि अपने कार्मिक अकाउंट की बुनियाद पर जीवन जी रहा है, ज़ाहिरी तौर पर हमें ऐसा लगता है कुछ लोग हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं, और शायद ऐसा भी लगता हो कुछ हमसे अभी तक बहुत पीछे हैं।लेकिन हर व्यक्ति अपनी अपनी जगह ठीक है अपने अपने वक़्त के मुताबिक़....!!
किसी से भी अपनी तुलना मत कीजिए..अपने टाइम ज़ोन में रहें,
इंतज़ार कीजिए और
इत्मीनान रखिए...ना ही आपको देर हुई है और ना ही जल्दी।परमात्मा ने हम सबको अपने हिसाब से डिजा़इन किया है वह जानता है कौन कितना बोझ उठा सकता है किस को किस वक़्त क्या देना है।विश्वास रखिए ईश्वर की ओर से हमारे लिए जो फैसला किया गया है वह सर्वोत्तम ही है।....
बस अपना और अपनों का ख्याल रखें।।(सतीश सोनी की कलम से)

: राहुल अग्रवाल को अमेरिकी यूनिवर्सिटी देगी डी. लिट की मानद उपाधि
Wed, Apr 5, 2023
सूरजपुर। नगर के युवा समाजसेवी, उद्यमी, साधुराम विद्या मंदिर के डायरेक्टर व एसआरपीआर मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल के संचालक राहुल अग्रवाल (टिंकू) को उनके कार्यों व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए यूएसए की प्रसिद्ध मैरीलैंड यूनिवर्सिटी ने डी. लिट की मानद उपाधि देने की घोषणा की है। साथ ही राहुल अग्रवाल को उनकी उपलब्धियों के लिए मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल भी प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में यूनिवर्सिटी के इंडिया के कार्डिनेटर डॉ दिनेश पांडे ने बताया कि मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के रजिस्टार चाल्स ए वोन गोइंस ने इस आशय का अधिकृत पत्र जारी करते हुए डायरेक्टर बोर्ड के द्वारा मानद पीएचडी अवार्ड व गोल्ड मैडल के लिए राहुल अग्रवाल को चयनित किया है। आगामी 16 अप्रैल को नई दिल्ली के इंदिरा हैबिटेट सेंटर में आयोजित वृह्द व विशाल कार्यक्रम में देश-विदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में चयनित लोगों को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जाना है, जिसमें राहुल अग्रवाल को इस उपलब्धि से नवाजा जायेगा। उल्लेखनीय है कि राहुल अग्रवाल टिंकू के द्वारा समाज सेवा व जन सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य समय-समय पर किये जाते हैं। जिसमें विकलांग सेवा के रूप में ट्राइसाइकिल व विभिन्न सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किये जाने के साथ गरीब कन्याओं के विवाह, आशियाना निर्माण, कोविड के दौरान सूखा राशन व भोजन सेवा के साथ पशु सेवा के कार्यों सहित सामाजिक सरोकारों की दिशा में मानवीय मूल्यों के कर्त्तव्यों का निर्वहन उनके द्वारा पीआरए परिवार की विरासत के रूप में किया जा रहा है। इनके द्वारा चलाया जा रहा स्कूल नगर का अग्रणी शिक्षण संस्थान होने के साथ-साथ कई राष्ट्रीय खिलाड़ियों को देने वाले स्कूल के रूप में भी विख्यात है। स्पाईनल इंज्यूरी के बाद भी राहुल अग्रवाल स्वयं बैडमिंटन व टेबल टेनिस के शानदार खिलाड़ी हैं और आत्मविश्वास से परिपूर्ण राहुल स्वयं कार ड्रायविंग करने के साथ एक सफल उद्यमी भी हैं। बीकॉम व एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले राहुल अग्रवाल ने परिजनों के साथ जिले का पहला एसआरपीआर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात नगर को दी है, जो अत्याधुनिक व सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल के रूप में प्रारंभिक दौर में ही अलग पहचान बना रहा है। श्री अग्रवाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने से जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं व नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। सूरजपुर जैसे क़स्बे के युवा को मिली इस उपलब्धि से पीआरए ग्रुप के राहुल अग्रवाल को बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।

: मरीज को व्हीलचेयर पर लेकर पहुचे कलेक्टर पी एस ध्रुव
Sat, Mar 18, 2023
मरीज को व्हीलचेयर पर अस्पताल खुद ही लेकर पहुंचे कलेक्टर देखिए यह वीडियो
https://youtu.be/W3gEwy2Wze8मनेन्द्रगढ़ - एमसीबी जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव ने छत्तीसगढ़ में एक अलग ही पहचान से जाने जा रहे हैं इनके कार्य करने की शैली ही अलग है कभी यह विद्यालय में शिक्षक के रूप में तो कभी श्रमिक की भूमिका में इनके साथ ही अब अस्पताल में वार्ड बॉय के कार्य को प्राथमिकता के साथ दर्शाते हुए यह सभी को संदेश देना चाहते हैं कि हम धरातल पर भी कार्य करें वह जिले की जनता के दुख दर्द को समझ कर उन पर कार्य करते हुए प्रशासनिक कसावट को लाने का कार्य कर रहे हैं सुबह से ही नगर पालिका , नगर निगम या फिर ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के लिए निकल जाते है और नगर पालिका व नगर निगम क्षेत्रो में साफ सफाई का निरीक्षण करना तो कहि स्वच्छता दीदियों को फल वितरण करते देखे जा सकते है वही साफ सफाई व निर्माण कार्यो में लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए भी देखे जा सकते हैं । इससे जनता को यह विश्वास हो रहा है कि हमारे कलेक्टर सरल सहज मिलनसार हैं इनसे कोई भी आसानी से मिल सकता है और अपने कार्य के लिए सीधे उनसे संपर्क कर सकता है । एक महिला मरीज जब बोलती है कि घर आकर मीठा खाकर जाएं ,तब कलेक्टर कहते हैं कि मैं नवरात्रि में आऊंगा और और मीठा खा कर जाऊंगा, तो उस महिला मरीज में एक उत्साह भी देखने को मिलता है । वह महिला नवरात्र में अब कलेक्टर का इंतजार करने की बात कह रही है, कि हमारे घर हमारे कलेक्टर साहब आएंगे ऐसा बहुत ही कम होता है कि किसी का भी निवेदन सहस तरीके से कोई कलेक्टर मान लेता हो । कलेक्टर ग्रामीणों से जुड़ने के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं और ऐसा ही आगे भी करते रहेंगे यह हमारा मानना है क्योंकि यह नवीन जिला है इसकी आवश्यकता बहुत है, इन्हें प्राथमिकता के साथ मिलकर कार्य करवाना भी एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है ।