Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारिता संरक्षण एवं सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन संगोष्टी सम्पन्न

: मोर -आवास मोर -अधिकार को लेकर भाजपा ने विधायक आवास का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी

Admin Sun, Feb 26, 2023

मनेन्द्रगढ़ । प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्य सरकार के खिलाफ मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के चिरमिरी मे भाजपा ने शनिवार को आम सभा कर मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के विधायक के निवास का घेराव करने आगे बढ़ रहे भाजपाइयों को पुलिस ने आवास के सामने बेरिकेड्स लगाकर ही रोक दिया। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ में केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में उपेक्षा का आरोप लगाया। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में भाजपाई शनिवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक के आवास का घेराव करने पहुंचे। भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर चुनावी वादे पूरे करने गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप भी लगाया। भाजपा नेताओं ने कहा कि चुनावी वादे पूरे नहीं होने से प्रदेश की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है, लेकिन इसके क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। इसकी वजह से योजना का पात्र हितग्राही लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, मनेंद्रगढ़ विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, रेणुका सिंह, मुकेश जयसवाल ,रघुनन्दन यादव, सोनमती उर्रे ,कीर्तिवासो राउल गौरी हथ्गेन, प्रदीप सलूजा, गोमती द्विवेदी, मुनमुन जैन ,इंदु पनेरिया ,रजनी तिवारी ,सुशील सिंह ,परमानंद जयसवाल, राजेंद्र दास ,पतिराज सिंह ,एवं हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें