Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारिता संरक्षण एवं सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन संगोष्टी सम्पन्न

: बजट -सत्र में चिरमिरी -नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरणके लिए राज्य सरकार के हिस्से का 50 प्रतिशत फण्ड रिलीज़ करें

Admin Sun, Feb 26, 2023

 

मनेन्द्रगढ़ । रेलवे डिवीज़न बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य विजय प्रकाश पटेल ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को ज्ञापन प्रेषित कर एक मार्च से प्रारम्भ होने जा रहे छत्तीसगढ़ शासन के इस कार्यकाल के अंतिम बजट -सत्र में चिरमिरी -नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार के हिस्से का 50 प्रतिशत फण्ड रिलीज़ कर साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर इस बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना को फलीभूत होने का मार्ग प्रशस्त करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा है कि पूर्ववर्ती राज्य शासन के दौरान केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन ने परस्पर एमओयू कर वित्तीय लागत का आधा - आधा हिस्सा वहन करने की ज़िम्मेदारी घोषित की थी.जिसके लिए केन्द्र सरकार के फण्ड जारी कर दिया गया है और तबसे छत्तीसगढ़ द्वारा अपने हिस्से का फण्ड रिलीज कर कार्य प्रारम्भ होने की प्रत्याशा में सरगुजा शहडोल दोनों संभागों के लाखों नागरिकों सहित सम्पूर्ण कोयलांचलवासी प्रतीक्षारत हैं.सभी की जनभावनाओं को लेकर मनेन्द्रगढ़ के गाँधी चौक में विगत 25 अगस्त 2020( ढाई वर्षों ) भी मुख्यमंत्री का ध्यानाकृष्ट करने उनके छायाचित्र के समक्ष प्रतिदिन लगातार अटूट घंटानाद - सत्याग्रह जारी है.

पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता पटेल ने अपने ज्ञापन की प्रतिलिपि केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव,रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी,दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार,डीआरएम आलोक सहाय सहित क्षेत्रीय कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, राज्यमंत्री द्वय विधायक गुलाब कमरो,डॉ.विनय जायसवाल, एमसीबी कलेक्टर एवं इस परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से नियुक्त प्रभारी एसडीएम मनेन्द्रगढ़ को भी अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की है.

विज्ञापन

जरूरी खबरें