Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारिता संरक्षण एवं सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन संगोष्टी सम्पन्न

: सोशल मीडिया जागरूकता बैठक सम्पन्न

Admin Wed, Feb 22, 2023

मनेंद्रगढ़ । भारतीय जनता पार्टी जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की *"सोशल मीडिया टीम की प्रशिक्षण  जिला भाजपा कार्यालय में विधानसभा मनेंद्रगढ़ सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ, उक्त कार्यक्रम जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह राणा की मौजूदगी में एवं जिला मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमे आगामी चुनाव मे शोशल मीडिया की भूमिका के संदर्भ मे बताया गया तथा आगामी चुनाव मे डिजिटल मीडिया की भूमिका अहम रहेगी जिस पर शोशल मीडिया की टीम को सभी मंडलो, शक्ति केन्द्रो व बूथ केंद्र के साथ साथ पार्टी द्वारा दिये जा रहे कार्यक्रमों को अपने अपने शोशल मीडिया के एकाउन्ट के माध्यम से कैसे जन् जन तक पहुंचाए इसके संबंध मे जानकारी दिया गया तथा उक्त बैठक मैं अजय विश्वकर्मा जिला संयोजक आईटी सेल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में प्रदेश कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 बिंदुओं पर चर्चाएं की गई और मीडिया टीम के विस्तार पर विचार साझा किए जिसमें मनेद्रगढ़ विधानसभा एवम मण्डल सोशल मीडिया के पदाधिकारी ने अपनी भूमिका निभाई, उक्त बैठक में सोशल मीडिया जिला भाजपा संयोजक मनोज केसरवानी सहसंयोजक चंदन सिंह आईटी सेल के सह संयोजक प्रतीक श्रीवास महिला मोर्चा सोशल मीडिया संयोजक महिला मोर्चा से मीनू पटेल ममता देवांगन , अनुसूचित जनजाति मोर्चा से सोशल मीडिया संयोजक रामाशंकर सिंह, मंडल सोशल मीडिया धीरज, निधि मित्तल, प्रहलाद जी, रितेश जी,यशी दास, कार्यालय प्रभारी प्रदीप वर्मा जी एवम अन्य सोशल मीडिया प्रभारी के पदाधिकरी मौजूद रहे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें