Advertisment

20th June 2025

BREAKING NEWS

रेत के अवैध परिवहन करते 01 जे. सी. बी. 01 हाइवा समेत 2 ट्रेक्टर जप्त

स्वस्थ जीवन के लिए परिवार के हर सदस्य को करना चाहिए योग - बाबूलाल अग्रवाल

आयुर्वेद एवं योग के विशिष्ट व्यक्तियों का किया गया सम्मान

धरती आबा" अभियान के तहत योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा जनजातीय समुदाय को

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि, NCC, NSS व स्कूली छात्र भी होंगे शामिल

: 16 नग दोपहिया वाहन बरामद 03 आरोपी विकास, सुमित,निलेश गिरफ्तार 

16 नग दोपहिया वाहन बरामद 03 आरोपी - विकास कुमार कोल आ० अजय कोल उम्र 26 वर्ष निवासी मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़, सुमित जैन उर्फ मेहूल आ० स्व० महेन्द्र जैन उम्र 30 वर्ष निवासी चैनपुर मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़,निलेश लकड़ा आ० जगतराम लकड़ा उम्र 27 वर्ष निवासी रापाखेरवा मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है । मामला इस प्रकार है, कि दिनांक 23.06.2024 को प्रार्थी  सतीश कुमार अग्रवाल आ. स्व. घनश्याम दास अग्रवाल उम्र 65 वर्ष निवासी विवेकानंद चौक मनेन्द्रगढ़ के द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी स्कूटी मेस्ट्रो क्रं. सी.जी. 16 सी.जी. 1636 को घर के बाहर रखा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उसी प्रकार रेलवे कालोनी मनेन्द्रगढ़ निवासी  सुभाष कुमार दिनांक 29.06.2024 को थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ उपस्थित आकर रिपोट दर्ज कराया कि यह अपनी मोटर सायकल लिवो होण्डा को अपने घर के बाहर दिनांक 20.10.2022 को खड़ा किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थीगण के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मनेन्द्रढ़ क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की घटना में वृद्धि होने पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु  पुलिस महानिरीक्षक  सरगुजा रेंज सरगुजा एवं  पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह जिला एम.सी.बी के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अशोक वाडेगांवकर जिला एम.सी.बी, के मार्गदर्शन तथा  एसडीओपी  अलेक्सियुस टोप्पो मनेन्द्रगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मोटर सायकल चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को खंगाला गया जिसमे एक आरोपी स्कूटी को लेकर जाते दिखा जिसके संबंध में पतासाजी करने पर जरिये मुखबीर पता चला कि मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ का रहने वाला विकास कुमार कोल जो पिछले 02-03 सालो से मध्यप्रदश एवं छत्तीसगढ़ से मोटर सायकल को चोरी कर बिक्री कर रहा है जिसे विशेष टीम के द्वारा काफी प्रयास के पश्चात् आरोपी विकास कुमार कोल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उसके द्वारा विगत 02 वर्षों से (छ.ग.) एवं (म.प्र.) से दोपाहिया वाहनों को चोरी करना और नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बिक्रय करना बताया। आरोपी विकास कुमार कौल से कुल 09 नग दोपहिया वाहन एवं आरोपी के निशानदेही पर सुमित जैन उर्फ मेहूल जैन से 04 नग मोटर सायकल तथा निलेश लकड़ा से 03 नग मोटर सायकल कुल 16 नग दोपहिया वाहन किमती करीबन 7,50000.00 (आठ लाख पचास हजार रूपये) का जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप, उनि सतेन्द्र सिंह, सउनि नईम अख्तर, सउनि मनीष तिवारी, सउनि चेतन राजवाडे प्रधान आरक्षक, इस्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, भुपेन्द्र यादव राकेश तिवारी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विज्ञापन

जरूरी खबरें