Advertisment

20th June 2025

BREAKING NEWS

रेत के अवैध परिवहन करते 01 जे. सी. बी. 01 हाइवा समेत 2 ट्रेक्टर जप्त

स्वस्थ जीवन के लिए परिवार के हर सदस्य को करना चाहिए योग - बाबूलाल अग्रवाल

आयुर्वेद एवं योग के विशिष्ट व्यक्तियों का किया गया सम्मान

धरती आबा" अभियान के तहत योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा जनजातीय समुदाय को

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि, NCC, NSS व स्कूली छात्र भी होंगे शामिल

: कोल माफिया के द्वारा अवैध कोयला को, बड़े पैमाने में अवैध ईट भट्टो मे सप्लाई करके हो रहे है मालामाल अभी तक चिरिमिरी पुलिस मात्र चालक पर की कार्यवाही, आखिर कोल माफिया को बचाने में लगी है पुलिस

https://youtu.be/Tm74H5Zf7Cc?si=6zc_Ux-lGIqnCNeH मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिले के चिरमिरी पुलिस ने अवैध कोयला से भरा मिनी ट्रक पकड़ा लिया है. पुलिस ट्रक में 100 बोरियों से अवैध कोयला जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्त में लेकर कर पूछताछ कर रही है पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर चिरमिरी ओपन कास्ट कोयला खदान के सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध कोयला उत्खनन कर बोरियों में भरकर ट्रक क्रमांक CG-16A 2550 में लोड कर पोड़ी बचरा ईट भट्ठे में खापने के ले जाया जा रहा था। चिरमिरी पुलिस टिम ने बड़ी बाजार के पास घेराबंदी कर अवैध कोयला के भरा ट्रक के साथ ट्रक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्त में लेकर कर पूछताछ कर रही है. चिरमिरी क्षेत्र में अवैध कोयले से सैकड़ो ईट भट्ठे बड़े पैमाने चल रहे हैं चिरमिरी क्षेत्र में वन विभाग ,राजस्व विभाग की भूमि पर बड़े पैमाने में अवैध ईट भट्ठे संचालित हो रहे हैं जिसमें कोल माफिया के द्वारा अवैध कोयला की सप्लाई की जा रही है.चिरमिरी क्षेत्र में धड़ल्ले से कोयले का काला धंधा चल रहा है.कोल माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं.अवैध खनन कर सड़क मार्ग के जरिए ढोया जा रहा है। इस गोरख धंधे को रोकने का जिम्मा वन विभाग ,खनिज विभाग, स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर है।लेकिन कार्यवाही सिर्फ ट्रक चालको पर हो रही है।मामले में चिरमिरी तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने बताया कि अवैध ईट भट्ठे संचालको को नोटिस जारी किया गया है पहले भी ईट भट्टो पर कार्रवाई किया गया है.बंद पड़े कोयला खदानों से अवैध कोयला चोरी करने का मामला सामने आया है जिसमें तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा ने कहा मामले में संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। कोल माफिया के द्वारा अवैध कोयला को, बड़े पैमाने में अवैध ईट भट्टो मे सप्लाई करके हो रहे है मालामाल अभी तक चिरिमिरी पुलिस मात्र चालक पर कार्यवाही, आखिर कोल माफिया को बचाने में लगी है पुलिस

विज्ञापन

जरूरी खबरें