Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारिता संरक्षण एवं सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन संगोष्टी सम्पन्न

: विश्व हास्य दिवस पर, हास्य योग समिति का कार्यक्रम जिंदगी गुदगुदाती तो है -5 मई को 

मनेन्द्रगढ।एमसीबी। विश्व हास्य दिवस के अवसर पर हास्य योग समिति द्वारा"-जिंदगी गुदगुदाती तो है" कार्यक्रम का आयोजन, राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हास्य योग साधक  जसवीर सिंह कालरा (जस्सू भैया) के संयोजन में पांच मई को आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर हास्य योग समिति के संस्थापक एवं वरिष्ठ हास्य कलाकार जसवीर सिंह कालरा के द्वारा ठहाकों की महफिल सजाई जाएगी। -"जिंदगी गुदगुदाती तो है:" कार्यक्रम में स्थानीय सुप्रसिद्ध गायक भी शिरकत करेंगे। हास्य योग समिति के अध्यक्ष कालरा ने बताया कि कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि हंसी का हमारे जीवन में बहुत महत्व है हंसने हंसाने वाले खुशमिजाज लोग हर किसी को पसंद आते हैं। उन्होंने हंसी को "लाफ़्टर इस द बेस्ट मेडिसिन -"बताते हुए मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जीवन में खुश रहने की कला सीखने की बात कही। कार्यक्रम में स्थानीय स्तर के हास्य कलाकार गायक एवं समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक ,स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि महिलाएं आदि को आमंत्रित किया गया है। ठहाकेदार हंसी और भीतर के उल्लास को मस्तिष्क, हृदय ,हड्डियों एवं मांसपेशियों की एक्सरसाइज निरूपित करते हुए जसवीर सिंह कालरा ने कहा -समाज में सद्भाव एवं समरसता के साथ सफल जीवन के लिए व्यक्ति का प्रसन्नचित रहना जरूरी है। एमसीबी जिले के इस विशेष कार्यक्रम जिंदगी गुदगुदाती तो है-" कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ सदस्य राकेश अग्रवाल, मिलन ताम्रकार प्रेमचंद गुप्ता, वेद प्रकाश पांडे पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से संपर्क किया जा सकता है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें