Advertisment

17th December 2025

BREAKING NEWS

विवेकानन्द महाविद्यालय में एड्स जागरूकता जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

मसाल रैली के साथ शुरू हुआ एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में खेल उत्सव

_धान तस्करी पर कार्रवाई या विभागीय टकराव? जब्ती के बाद सुपुर्दनामा बना जंग का मैदान

जिला स्तरीय FLN मॉड्यूल निर्माण के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के उपरांत कलेक्टर ने शिक्षकों को सम्मानित किया

छत्तीसगढ़ को समझने की अनिवार्य किताब : छत्तीसगढ़ – अतीत से अब तक

जनसुविधा के लिए एक सराहनीय पहल : मानवता की सेवा में एक और कदम

Praveen Nishee Sat, May 17, 2025

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद द्वारा बस स्टैंड परिसर में आम नागरिकों और यात्रियों की सुविधा हेतु पार्षद निधि से वॉटर कूलर की स्थापना की गई है। गर्मी के इस मौसम में यह सुविधा यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराएगी, जिससे उन्हें राहत मिलेगी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान,नगर पालिका इंजीनियर पवन साहू,वार्ड पार्षद श्रीमती नीलू विनीत जायसवाल ने फीता काटकर वाटर कूलर का लोकार्पण किया. आयोजन के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव ने कहा कि यह वाटर कूलर आमजन, विशेषकर यात्रियों और राहगीरों के लिए राहत प्रदान करेगा। गर्मी के मौसम में स्वच्छ और ठंडे पानी की सुविधा एक बुनियादी आवश्यकता है, और इसे पूरा करने के लिए नगर पालिका सदैव तत्पर रहेगी,नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने कहा कि नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ निरंतर जनसुविधाओं के विस्तार हेतु कार्य कर रही है। बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की मूलभूत सुविधाएं होना अत्यंत आवश्यक है। वॉटर कूलर की यह सुविधा न केवल यात्रियों को राहत देगी, बल्कि स्वच्छ पेयजल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है.मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनसुविधा के कार्यों को प्राथमिकता देना नगर पालिका की जिम्मेदारी है। बस स्टैंड जैसे स्थानों पर ठंडे एवं स्वच्छ जल की उपलब्धता से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हमारी कोशिश है कि शहर के हर वार्ड में ऐसी मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराई जाएं। वार्ड पार्षद श्रीमती नीलू विनीत जायसवाल ने कहा कि हमारे वार्ड में आम नागरिकों और यात्रियों के लिए यह वॉटर कूलर सुविधा एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल गर्मी से राहत देगा, बल्कि स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित कर नागरिकों के स्वास्थ्य की भी रक्षा करेगा। हम वार्ड स्तर पर लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि मूलभूत सुविधाएं सभी को सहज रूप से मिलें। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव, पूर्व मंडल महामंत्री रामचरित द्विवेदी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पटवा, पार्षद श्रीमती नीलू विनीत जायसवाल, सुनैना विश्वकर्मा, उर्मिला जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, किरण कुजूर, सपन महतो, स्वप्निल सिन्हा, गिरधर जायसवाल, माया सोनकर, पूर्व पार्षद रामधुन जायसवाल,शकुंतला जायसवाल, कविता दिवान, मीनू सिंह, रवि जैन,विनीत जायसवाल,सतीश उपाध्याय, मो. शकील, ब्रजेश जायसवाल, राहुल अग्रवाल,सभाजीत यादव, ललन सिंह, शिव गुप्ता, शारदा त्रिपाठी, महादेव, संगम सेन,मुकेश गुप्ता समेत वार्ड वासी काफी संख्या में मौजूद रहे.

विज्ञापन

जरूरी खबरें