Advertisment

17th December 2025

BREAKING NEWS

विवेकानन्द महाविद्यालय में एड्स जागरूकता जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

मसाल रैली के साथ शुरू हुआ एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में खेल उत्सव

_धान तस्करी पर कार्रवाई या विभागीय टकराव? जब्ती के बाद सुपुर्दनामा बना जंग का मैदान

जिला स्तरीय FLN मॉड्यूल निर्माण के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के उपरांत कलेक्टर ने शिक्षकों को सम्मानित किया

छत्तीसगढ़ को समझने की अनिवार्य किताब : छत्तीसगढ़ – अतीत से अब तक

खरीफ सीजन में किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद-बीज उपलब्ध : अपूर्ण अभिलेख वाले दुकानों को दिया गया कारण बताओ नोटिस

Praveen Nishee Tue, Jun 24, 2025

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। जिले में खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही किसानों द्वारा उर्वरक, बीज एवं कीटनाशकों की मांग में तेजी आई है। किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि आदान उचित दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि कार्यालय मनेन्द्रगढ़ द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण टीम गठित कर केल्हारी तहसील अंतर्गत संचालित खाद एवं बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में उपलब्ध बीज एवं खाद की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूने लेकर प्रयोगशाला रायपुर भेजे जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान केल्हारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, गोविंद बीज भंडार केल्हारी, नोहर यादव बीज भंडार पेंड्री तथा कैलाश गुप्ता बीज भंडार के अभिलेख अपूर्ण पाए गए। इस पर संबंधित विक्रेताओं को कारण बताओ सूचना जारी कर तीन दिवस के भीतर समस्त अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि कृषकों के हितों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा विक्रय प्रतिष्ठानों की नियमित रूप से निगरानी की जाएगी। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि सभी विक्रेता निर्धारित दर पर ही उर्वरक एवं बीज की बिक्री करें तथा किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या मिलावट न हो। निरीक्षण टीम द्वारा यह भी बताया गया कि गुणवत्ता नियंत्रण की यह प्रक्रिया खरीफ सीजन में लगातार जारी रहेगी, ताकि जिले के किसान उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि इनपुट प्राप्त कर सकें और उनकी फसल उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो।

विज्ञापन

जरूरी खबरें