: अपने दुःख व खुशियो को मरीजो के साथ मिलकर मनाने का संकल्प लिया है स्टाफ नर्स लक्ष्मी रजक ने
Admin Mon, Aug 7, 2023

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ स्टाफ नर्स लक्ष्मी रजक ने अपने दुःख व खुशियो को मरीजो के साथ मिलकर मनाने का संकल्प लेकर कार्य कर रही है इसके पहले अपने पिताश्री के पुण्यतिथि में भी मरीजो के उत्तम स्वास्थ्य की कामनाओं के साथ मनाया वही अभी ये अपने जन्मदिन की भी खुशियों को मरीजो को समर्पित करते हुए मनाया है ।
विज्ञापन