विश्व डाक दिवस के अवसर पर : रचनात्मक कौशल बढ़ाने डाकघरों में होगी प्रतियोगिता
Praveen Nishee Fri, Oct 10, 2025

मनेद्रगढ़। एमसीबी। विश्व डाक दिवस के अवसर पर नारायण नायक उप संभागीय निरीक्षक के निर्देशन, में , हिंदी साहित्य भारती के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय द्वारा डिजिटल युग में पत्र लेखन के महत्व पर विजय नर्सरी हायर सेकंडरी विद्यालय के छात्रों को संबोधित किया गया। निरीक्षक नारायण नायक ने विश्व डाक दिवस पर पोस्ट ऑफिस के अनेक बचत योजनाओं एवं आम नागरिकों के लिए बचत खाता, सुकन्या समृद्धि जैसी बाल कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की पत्र लेखन प्रतियोगिता सभी प्रमुख डाकघरों में आयोजित की जाती है। इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर की पत्र लेखन प्रतियोगिता भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है जिसके माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं की अभिव्यक्ति रचनात्मकता एवं उनके मौलिक चिंतन को सम्मान देने के लिए पुरस्कृत करने की योजना है। जिसका विषय-" मेरे जीवन का रोल मॉडल" रखा गया है। इस पत्र लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले छात्रों को1000 शब्दों का पत्र लिखना होगा पत्र हस्तलिखित होंगे। पत्र लेखन में सम्मिलित पत्रों का चयन सर्किल एवं निदेशालय स्तर पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डाकघर की राष्ट्रीय स्तर पर आम भारतीय नागरिकों के लिए _"ढाई आखर-" नामक प्रतियोगिता प्रारंभ की गई है जिस पर कोई भी नागरिक मेरे जीवन के रोल मॉडल पर 1000 शब्दों पर पत्र लिखकर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल के माध्यम से स्थानीय डाकघर में जमा कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य संजय सेंगर, डाक अधिदर्शक गुण सागर साहू,,रितिक यादव एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक ने किया।
विज्ञापन