70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हेतु : वय वंदन एवं आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की विशेष पहल की गई
Praveen Nishee Fri, Oct 10, 2025

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के निर्देशानुसार आज ग्राम पंचायत चनवारीडांड स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र चनवारीडांड के अंतर्गत कार्यरत RHO लाल बहादुर यादव द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हेतु वय वंदन एवं आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की विशेष पहल की गई।
नेटवर्क विहीन क्षेत्रों के हितग्राहियों को वाहन के माध्यम से सिविल अस्पताल 220 बेड,मनेंद्रगढ़ लाया गया, जहाँ सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदन कार्ड बनाए गए।
इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हुआ तथा उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत चिकित्सा सुविधा का लाभ सुनिश्चित किया गया।
विज्ञापन