एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र : केन्द्रीय चिकित्सालय, मनेन्द्रगढ़ हसदेव क्षेत्र को उपचार हेतु अनुचित धन वसूली संबंधी शिकायत
Praveen Nishee Fri, Oct 10, 2025

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी केन्द्रीय चिकित्सालय, मनेन्द्रगढ़ हसदेव क्षेत्र को उपचार हेतु अनुचित धन वसूली संबंधी शिकायत नागेन्द्र केवट, निवासी ग्राम केलहरी के द्वारा किया गया है ।
पुत्र दिव्यांशु केवट के उपचार हेतु केन्द्रीय चिकित्सालय, मनेन्द्रगढ़ में दिखाया,आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मैं आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार कराना चाहता था। अस्पताल में मैंने अपने पुत्र को डॉ. पी. के. सिंह को दिखाया। उन्होंने बच्चे को नेबुलाइजेशन कराने हेतु निर्देशित किया। निर्देशानुसार जब मैं कैजुअल्टी विभाग में वहाँ ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी राजकुमार पटेल ने नेबुलाइजेशन की व्यवस्था कर दी। नेबुलाइजेशन के उपरांत श्री पटेल द्वारा ₹250 की मांग की गई। केवल ₹150 नकद हैं, तो उन्होंने ₹150 नकद लेने के पश्चात शेष ₹100 ऑनलाइन देने को कहा। इसके लिए उन्होंने मुझे गौतम की दुकान तक ले जाकर वहाँ ₹100 का फोनपे द्वारा ऑनलाइन भुगतान करवाया। सम्पूर्ण लेन-देन के संबंध में मुझे कोई रसीद (Receipt) उपलब्ध नहीं कराई गई। इससे मुझे संदेह है कि धनराशि विधिसम्मत अस्पताल शुल्क के अंतर्गत ली गई या अनुचित रूप से वसूली की गई।
यदि मुझसे ₹250 की वैध एवं विधिसम्मत वसूली की गई है, तो उसकी अस्पताल द्वारा जारी रसीद प्रदान की जाए। यदि मुझसे अनुचित रूप से धन वसूला गया है, तो संबंधित कर्मचारी राजकुमार पटेल के विरुद्ध विभागीय जांच एवं आवश्यक कठोर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन