पीएम आवास योजना-शहरी 2.0 : हर जरूरतमंद को मिलेगा अपना पक्का मकान
Praveen Nishee Fri, Oct 17, 2025
मनेंद्रगढ़।एमसीबी। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने 1 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS ), निम्न आय वर्ग ( LIG ) और मध्यम आय वर्ग ( MIG) के परिवारों को सुरक्षित, सम्मानजनक और सुविधायुक्त पक्का मकान उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “हर परिवार को छत” संकल्प इस योजना के माध्यम से साकार हो रहा है।
मकान निर्माण हेतु वित्तीय अनुदान
इस योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को स्वयं की भूमि, स्थायी पट्टा या आबादी भूमि पर पक्का मकान निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। मकान 30 से 45 वर्गमीटर कारपेट क्षेत्रफल में बनेगा, जिसमें दो कमरे, रसोई, शौचालय और बाथरूम अनिवार्य होंगे। स्वामित्व पूरी तरह हितग्राही के नाम पर रहेगा, जिससे भविष्य में विवाद न हों।
पात्रता और दस्तावेज
योजना का लाभ केवल उन्हीं जरूरतमंदों को मिलेगा जिनके पास पहले से पक्का मकान नहीं है और जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक न हो। आवेदन के समय भूमि स्वामित्व प्रमाण जैसे खसरा, पांचशाला, पट्टा दस्तावेज, नक्शा और पात्र हितग्राही प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक ही पहुंचे।
जिले में आवेदन प्रक्रिया
जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के अंतर्गत नगर निगम चिरमिरी, नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़, नगर पंचायत खोंगापनी और जनकपुर में इच्छुक नागरिक कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक नगरीय निकाय में योजना हेतु अलग काउंटर स्थापित किया गया है, जहाँ पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और अनुदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।
महिलाओं को प्राथमिकता
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 केवल घर उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समानता और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रही है। अधिकांश आवास महिला सदस्य के नाम पर पंजीकृत किए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं की पारिवारिक और सामाजिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
नई उम्मीदों का द्वार
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में यह योजना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए नई उम्मीदें लेकर आई है। अब कोई भी जरूरतमंद परिवार अपने घर का सपना पूरा कर सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील कार्यशैली से यह योजना प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षित, सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर कर रही है।
विज्ञापन