Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

मनजोत सलूजा (आस्था सलूजा) का शानदार डांस प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

: अवैध ईंट निर्माण एवं रेत भंडारण की शिकायत पर राजस्व एवं पुलिस द्वारा जप्ती की संयुक्त कार्यवाही

Admin Thu, Mar 16, 2023

मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर 16 मार्च 2023/विकासखंड खड़गवां के ग्राम सलका में अवैध तरीके से ईंट निर्माण करने की शिकायत पर राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खड़गवां ने बताया कि भूमि खसरा जो राजस्व रिकार्ड में पूर्णिमा के नाम पर दर्ज है, मनोज शर्मा द्वारा बलपूर्वक भूमिस्वामी को डराकर जबरिया इस भूमि पर अवैध तरीके से ईंट निर्माण करने की शिकायत प्राप्त होने पर राजस्व व पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा साथ में मौका जाँच कर कार्यवाही की गई और 110000 अवैध ईट जप्त कर प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्टर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को प्रेषित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध ईंट निर्माण के पास ही उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से 150 घन मीटर(50 ट्रैक्टर) रेत का भंडारण भी किया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए रेत जप्त किया गया गया है व प्रकरण तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर एमसीबी को प्रेषित किया गया है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें