Advertisment

10th January 2026

BREAKING NEWS

QR कोड के माध्यम से मनरेगा की जानकारी सुलभ करने के लिए पुरस्कृत

भीषण ठंड से बचाव हेतु 47 नग कम्बल, स्वेटर एवं 60 नग फ़ूड पैकेट का वितरण किया गया

ठंड का प्रकोप जारी: रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में शीतलहर-कोल्ड वेव का अलर्ट…

मर के मिट्टी में मिलूंगा खाद हो जाऊंगा मै.... फिर खिलूंगा शाख पऱ आबाद हो जाऊंगा मै....

बिना अधिकार, बिना कोरम, बिना सुनवाई — अफसरों ने कुचल दी प्रेस क्लब की लोकतांत्रिक प्रक्रिया

सड़क सुरक्षा माह में पुलिस–आरटीओ की सख्ती और समझाइश : संयुक्त अभियान, बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर वाहनों की जांच

Praveen Nishee Thu, Jan 8, 2026

मनेंद्रगढ़। एमसीबी । सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह के तहत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा (आईपीएस) के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन में मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस तथा आरटीओ स्टाफ ने संयुक्त रूप से विशेष यातायात जागरूकता एवं जांच अभियान चलाया।

अभियान के तहत मनेंद्रगढ़ बस स्टैंड और खेड़िया तिराहा जैसे प्रमुख एवं व्यस्त इलाकों में बस, ऑटो और टैक्सी वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान कुल 12 बसों, 18 ऑटो और 2 टैक्सियों को रोककर उनके वाहन दस्तावेजों की जांच की गई।

दस्तावेज जांच के साथ दी गई समझाइश

जांच के दौरान जिन वाहनों के दस्तावेज पूर्ण पाए गए, उनके चालकों को भविष्य में भी सभी कागजात अद्यतन रखने और नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। वहीं जिन वाहन चालकों के दस्तावेज अधूरे या अपूर्ण पाए गए, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समय रहते कागजात पूर्ण कराने की हिदायत दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय में दस्तावेज पूरे नहीं किए गए, तो आगे चलकर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

यातायात नियमों को लेकर जागरूकता पर जोर

अभियान के दौरान बस, ऑटो और टैक्सी चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, यातायात संकेतों का सम्मान करने और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की समझाइश दी गई। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक वाहन चालक की सहभागिता से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में पहल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के पीछे कई बार लापरवाही, नियमों की अनदेखी और अधूरे दस्तावेज भी एक बड़ा कारण बनते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा माह के दौरान यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को समय रहते जागरूक किया जा सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

अभियान रहेगा लगातार जारी

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। आने वाले दिनों में जिले के अन्य प्रमुख चौराहों, ग्रामीण क्षेत्रों और संवेदनशील मार्गों पर भी इसी तरह की जांच और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस और आरटीओ विभाग की इस संयुक्त पहल का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी और सुरक्षा की भावना विकसित करना है, ताकि सड़क पर हर व्यक्ति सुरक्षित यात्रा कर सके।

विज्ञापन

जरूरी खबरें