Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

मनजोत सलूजा (आस्था सलूजा) का शानदार डांस प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

: सबसे बड़े इनामी राशि वाले स्विस लीग शतरंज प्रतियोगिता आगामी 30 मार्च से 2 अप्रैल तक विप्र भवन समता कॉलोनी में आयोजित

Admin Fri, Mar 17, 2023

रायपुर । जिला शतरंज संघ सचिवनवीन शुक्ला  ने बताया छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े इनामी राशि वाले स्विस लीग शतरंज प्रतियोगिता आगामी 30 मार्च से 2 अप्रैल तक विप्र भवन समता कॉलोनी में आयोजित हो रही है , शतरंज के त्यौहार के रूप में होने वाली इस स्पर्धा के ब्रोशर का अनावरण आज योग आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम रायपुर लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने विप्र महाविद्यालय परिसर में किया एवम कहा कि जिस प्रकार स्वस्थ शरीर के लिए योग करना चाहिए उसी प्रकार स्वस्थ दिमाग के लिए शतरंज खेलना बहुत ही जरूरी है। मितान एवं ग्रीन आर्मी द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में कुल71300/- कैश प्राइज तथा 8 मोमेंटो एवं 24 ट्रॉफी तथा 140 मेडल को मिलाकर लगभग एक लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे।मुख्य ओपन वर्ग में प्रथम 21000 द्वितीय 15000 तृतीय10000 चतुर्थ5000 एवं पँचम 3000 रु एवं 6 वे से 20वे स्थान तक नगद राशि प्रदान की जाएगी तथा महिला वर्ग में प्रथम 3100 द्वितीय 2100 तथा तृतीय 1100रु का नगद पुरस्कार एवम संस्था द्वारा मोमेंटो प्रदान किया जाएगा इन सबके अलावा बेस्ट गेम , सर्वश्रेष्ठ नवोदित प्लेयर , वरिष्ठ प्लेयर आदि बहुत से पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इसके अलावा अंडर 7 अंडर 9 अंडर 11 अंडर 13 वर्ग में ओपन और बालिका वर्ग के विजेता, उपविजेता तथा तृतीय स्थान पर आने वाले के लिए आकर्षक ट्रॉफी का इनाम रखा गया है। प्रतियोगिता 7 चक्रों में खेली जाएगी इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता निर्देशक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आनंद अवधिया है एवम मुख्य निर्णायक फिडे ऑर्बिटर एवं फिडे इंस्ट्रक्टर श्री रोहित यादव है एवम सहायक निर्णायक के रूप में सीनियर नेशनल ऑर्बिटर श्री हर्ष शर्मा तथा श्री अनूप झा होंगे ।आयोजन समिति में आशुतोष शर्मा(अध्यक्ष मितान) अमिताभ दुबे (संस्थापक ग्रीन आर्मी) नवीन शुक्ला(सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ) एम चन्द्रशेखर, संदीप दीवान , गौरव दीवान ,शुभम बसोने, विनेश दौलतानी , अजय पांडे, सतीश शर्मा, विवेक शर्मा, विकास शर्मा, सुजीत तिवारी, तुषार तिवारी, शिवांश शुक्ला, हर्षित शर्मा , सुयश शर्मा, संजय परमार, संजय दुबे,सुमित तिवारी, सौरभ शर्मा , नीतीश शुक्ला, गौरव पृथियानी समेत ग्रीन आर्मी , मितान और रायपुर जिला शतरंज संघ के सभी सदस्य शामिल है।इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के लगभग 200 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है

विज्ञापन

जरूरी खबरें