: गर्भवती महिला को खाट में ढोकर अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
Admin Tue, Dec 19, 2023

https://youtube.com/shorts/NwMF_HLz3j4?si=hJ1iUjQ4FWQuXUPu
सरगुजा। अंबिकापुर शहर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है यह ग्राम रनपुर कला है सड़क नही होने से खाट पर ढोकर अस्पताल ले जाने ग्रामीण मजबूर हुऐ,गर्भवती महिला को खाट में ढोकर अस्पताल ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है । प्रसव पीड़ा होने पर किया गया था डायल 112 को फोन सड़क नही होने पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रुका था डायल 112 परिजनों ने डेढ़ किलोमीटर खाट में ढोकर गर्भवती महिला को 112 एम्बुलेंस तक पहुंचाया ।
विज्ञापन