Advertisment

11th October 2025

BREAKING NEWS

अमलीपदर के युवाओं ने पॉकेट मनी से किया वो काम, जो सालों से फाइलों में अटका था

गुणवत्तापूर्ण कार्य, जनहित और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोर

वय वंदन एवं आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की विशेष पहल की गई

मुश्किल था पर जादू करना सीख गये..... अब हम खुद पर काबू करना सीख गये.....

रचनात्मक कौशल बढ़ाने डाकघरों में होगी प्रतियोगिता

: यूथ -20 युवा नेताओं के लिए सबसे प्रभावशाली अतंर्राष्ट्रीय राजनीतिक मंचो में से एक -डॉ. विश्नोई

Admin Fri, Feb 24, 2023

Manendragarh - जी 20 - वाई 20’ के अन्तर्गत शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय में सेमीनार का आयोजन’ भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, कार्यालय आयुक्त उच्चशिक्षा नवा  रायपुर तथा संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के निर्देशन एवं मार्गदर्शन  में तथा श्रीमती प्रभा राज विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र एवं रासेयो इकाई के संयोजन में तथा आयोजन समिति के सदस्य श्रीमती अनुपा तिग्गा व अवनीश गुप्ता के सहयोग से महाविद्यालय में ’जी 20 -वाई 20’ के तहत एकदिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय - ’सतत विकास के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार और उद्यमिता की भूमिका’ पर केन्द्रित रहा। संगोष्ठी में सर्वप्रथम संयोजक प्रभा राज के द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवर्तन कराया गया। उन्होनें बताया कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ’वाई-20’ इण्डिया युवाओं की ’जी-20’ प्राथमिकताओं पर  अपने दृष्टिकोण और विचारों को व्यक्त  करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। विषय प्रवर्तन पश्चात प्रतिभागियों के द्वारा पेपर प्रस्तुत कियें गये। एमएससी. रसायनशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओें ने क्रमशः रेखा रानी ने ’वाटर कंजरवेशन’ अलका शर्मा ने ’जलवायु परिवर्तन और आपदा’ करूणा ठाकुर ने डिजीटल इण्डिया, अनिभा कुमारी ने ’जी 20-वाई 20’ की प्रस्तावना, नेहा चौधरी ने सोलर मिशन विषय पर अपने पेपर प्रस्तुत कियें। एम.ए. राजनीतिशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अनुभव कुमार गुप्ता ने ’वाई-20’में युवाओं की भूमिका पर अपना पेपर प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् डॉ. नसीमा बेगम अंसारी विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र ने ’भारत के संदर्भ में ’वाई-20’  की प्रासंगिकता’ विषय पर अपने व्याख्यान दिये। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. विश्नोई ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भारत की ’वसुधैय कुटुम्बकम्’ की भावना के परिप्रेक्ष्य में इस शिखर सम्मेलन का मोटो -’एक धरा, एक परिवार, एक भविष्य’ रखा गया है। उन्होेंने आगे बताया कि ’जी-20’  की अध्यक्षता का प्रभार भारत ने सम्हाल लिया है, 18वें शिखर सम्मेलन 2023 में भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जायेगा। देश की युवा आवाज को बढ़ावा देने का दुनिया तक अपने विचारों को प्रेषित करने का यूथ -20 युवा नेताओं के लिए सबसे प्रभावशाली अतंर्राष्ट्रीय राजनीतिक मंचो में से एक है जबकि भारत की ’जी-20’ अध्यक्षता के दौरान ’यूथ -20  युवा इंसेप्पन मीट भारत ’वाई-20’ के कार्यक्रमों की नींव रखेगा। इसके अलावा -2023 में यूथ-20  इण्डिया सम्मिट भारत के युवा केन्द्रित प्रयासों का उदाहरण होगा और युवाओं को अपनी क्षमता एवं विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलगा। सभी विद्यार्थियों से ’जी-20’ वेबासाईट पर अपने विचार अपलोड करने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. रश्मि तिवारी, कमलेश पटेल, रंजीतमणी, डॉ. रेनु प्रजापति, डॉॅ रामजी गर्ग, शुभम गोयल, रेखा सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहें तथा कार्यालयीन स्टॉफ  मनीष श्रीवास्तव,  सुनीत जाँनसन बाड़ा,  पी.एल. पटेल,  बी.एल.शुक्ला,  रामखिलावन गुप्ता, श्रीमती मीना त्रिपाठी,  कमलू सिंह मार्को, श्रीमती मायादेवी,  हेमन्त, कु. साधना बुनकर,  प्रदीप मलिक,  सतीश सोनी का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रभा राज ने किया एवं आभार प्रदर्शनश्रीमती अनुपा तिग्गा ने किया।

विज्ञापन

जरूरी खबरें