Advertisment

11th October 2025

BREAKING NEWS

अमलीपदर के युवाओं ने पॉकेट मनी से किया वो काम, जो सालों से फाइलों में अटका था

गुणवत्तापूर्ण कार्य, जनहित और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोर

वय वंदन एवं आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की विशेष पहल की गई

मुश्किल था पर जादू करना सीख गये..... अब हम खुद पर काबू करना सीख गये.....

रचनात्मक कौशल बढ़ाने डाकघरों में होगी प्रतियोगिता

गौ सेवा और गौ रक्षा को समर्पित जनजागरण पदयात्रा : गौ रक्षा जनजागरण पदयात्रा 22 सितंबर से सीतामढ़ी धाम से रायपुर तक

Praveen Nishee Fri, Sep 19, 2025

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी। गौ सेवा और गौ रक्षा को समर्पित जनजागरण पदयात्रा का आगाज 22 सितंबर 2025 को सीतामढ़ी धाम घघरा (जनकपुर) से होगा। यह पदयात्रा रायपुर तक चलेगी, जिसका नेतृत्व श्री श्री 108 श्री शक पीठाधीश्वर स्वामी रामचन्द्र शरण महाराज करेंगे।

यात्रा के दौरान अन्न व फल का त्याग कर गौ माता की सेवा और सुरक्षा के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाया जायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक गाँव और शहर में गौशाला, रोटी बैंक और चारा बैंक की स्थापना के लिए लोगों को प्रेरित करना है, ताकि अनारक्षित व आवारा पशुओं की देखभाल और पोषण सुनिश्चित किया जा सके। स्वामी रामचन्द्र शरण महाराज ने बताया कि हाईवे पर पशु आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं, इसे रोकने के लिए हर 5 से 10 किलोमीटर की दूरी पर गौशाला स्थापित करने का प्रस्ताव यात्रा के माध्यम से रखा जायेगा।

यह पदयात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी तथा इसमें सरकार या प्रशासन के विरुद्ध कोई नारेबाजी या आंदोलन नहीं होगा। यात्रा रायपुर पहुँचने पर राज्य व केंद्र सरकार से गौ सेवा और संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जायेगी।

इस बाबत जिला प्रशासन से भी अनुरोध किया गया है कि यात्रा को सुचारु और सुरक्षित सम्पन्न करने हेतु पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये।

विज्ञापन

जरूरी खबरें