Advertisment

11th October 2025

BREAKING NEWS

अमलीपदर के युवाओं ने पॉकेट मनी से किया वो काम, जो सालों से फाइलों में अटका था

गुणवत्तापूर्ण कार्य, जनहित और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोर

वय वंदन एवं आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की विशेष पहल की गई

मुश्किल था पर जादू करना सीख गये..... अब हम खुद पर काबू करना सीख गये.....

रचनात्मक कौशल बढ़ाने डाकघरों में होगी प्रतियोगिता

: घाटी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बने - राम गणेश मिश्रा

चिरमिरी।एमसीबी। क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिद्ध बाबा घाटी मंदिर के विकास हेतु गत दिनों मंदिर की कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से राम गणेश मिश्रा को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसी कड़ी में कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सचिव पुरुषोत्तम सोनकर व विनोद कुमार का कमेटी में सह सचिव नियुक्त किया गया है. नवनियुक्त अध्यक्ष अपना पदभार ग्रहण करते हुये कहा कि व्यवस्था को और मजबूत तरीके से नया स्वरुप देने वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि सिद्ध बाबा की गुफा और मंदिर बहुत ही प्राचीन है. जो भक्त सच्ची श्रद्धा और विश्वास से यहाँ आते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. यह धार्मिक स्थान इस क्षेत्र की धरोहर व प्रकृति का अनमोल उपहार है. पर्यटन की दृष्टिकोण से भी यह स्थल अत्यंत रमणीय है.

विज्ञापन

जरूरी खबरें