: पोष्टिकता से भरपूर उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कृषक समूह की बैठक
मनेन्द्रगढ़ । महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सेक्टर झगड़ाखांड के आंगनवाड़ी केंद्र हसदेव पारा में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय फलों एवं सब्जियों जिसमें पोष्टिकता से भरपूर है उसके उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कृषक समूह की बैठक आयोजित की गई इसमें सभी को बताया गया कि पोष्टिकता से भरपूर सब्जी जिसमें लोकी,खीरा, पपीता पालक, मुनगा, लाल भाजी, मक्का, आदि की भरपूर पैदावार करे इससे आर्थिक लाभ के साथ सभी की पोष्टिकता भी मिलेगा । इस अवसर पर सुपरवाइजर श्रीमती सुमन सिंह एवं लेदरी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रही ।
विज्ञापन