Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारिता संरक्षण एवं सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन संगोष्टी सम्पन्न

जिला स्तरीय साइबर संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम : साइबर अपराध आज के डिजिटल युग की सबसे बड़ी चुनौती है- दीपक कुमार झा,पुलिस महानिरीक्षक

Praveen Nishee Sat, Nov 1, 2025

मनेंद्रगढ़। एमसीबी । सेंट पैट्रिक स्कूल, मनेंद्रगढ़ में जिला स्तरीय साइबर संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा (भा.पु.से.), सरगुजा रेंज, सरगुजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक, जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा की गई।

कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा गया कि “साइबर अपराध आज के डिजिटल युग की सबसे बड़ी चुनौती है। इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है — सावधानी और जागरूकता।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या संदेश पर भरोसा न करें और अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “साइबर अपराध से बचाव के लिए हर व्यक्ति को डिजिटल सुरक्षा के नियमों को जानना आवश्यक है। जागरूक नागरिक ही साइबर अपराध के विरुद्ध सबसे सशक्त रक्षा कवच हैं।”

इस अवसर पर साइबर अपराध के पीड़ितों (Victims) ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे जनता को वास्तविक घटनाओं से सीखने का अवसर मिला।बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुरक्षित डिजिटल लेन-देन के उपाय बताए तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स मनेंद्रगढ़ के प्रतिनिधियों ने व्यापारिक लेन-देन में सतर्कता बरतने की अपील की।

कार्यक्रम में निम्न अधिकारीगण की उपस्थिति रही श्रीमती दीपिका मिंज, नगर पुलिस अधीक्षक, चिरमिरी, अलेक्सियुस टोप्पो, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एस.डी.ओ.पी.), मनेंद्रगढ़, हेमंत टोप्पो, रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाइन मनेंद्रगढ़ विवेक पाटले, निरीक्षक, अजाक प्रकोष्ठ मनेंद्रगढ़ , सुनील तिवारी, थाना प्रभारी, मनेंद्रगढ़, विजय सिंह, थाना प्रभारी, चिरमिरी, मनीष धुर्वे, थाना प्रभारी, पोड़ी, टिकेश्वर यादव, थाना प्रभारी, केल्हारी पुष्कल सिन्हा, प्रभारी, साइबर सेल मनेंद्रगढ़ एवं उनके सहयोगी स्टाफ आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी, भूपेन्द्र यादव, प्रिंस राय, थाना मनेंद्रगढ़ तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी से आए अन्य पुलिस स्टाफगण।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएँ, बैंक अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारीगण, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, आम नागरिक सहित लगभग 400 लोग उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन, पीड़ितों एवं विशेषज्ञों द्वारा संवाद, तथा जनसामान्य के साथ इंटरएक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को साइबर सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं, अपने परिवार एवं समाज को साइबर अपराध से सुरक्षित रखने हेतु सदैव सतर्क रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें