Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारिता संरक्षण एवं सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन संगोष्टी सम्पन्न

: मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का वर्चुअल शुभारंभ

Admin Tue, Mar 21, 2023

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ वन मण्डल के केल्हारी वन परिक्षेत्र के पसौरी में विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का वर्चुअल शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर एमसीबी जिले के कलेक्टर पी एस ध्रुव ,वन मंडला अधिकारी लोकनाथ पटेल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे

https://youtu.be/Uj2-3IKInBk विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के तहत केल्हारी के पसौरी में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल के माध्यम से किया मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का किया शुभ आरम्भ । इस योजना में तेंदूपत्ता संग्रहन कार्य मे लगे पंजीकृत संग्राहक परिवार के मुखिया, जिसकी आयु मृत्यु दिनांक को 50 वर्ष पूर्ण हो गई हो और 59 वर्ष के बीच हो , की सामान्य होने पर उसके द्वारा नामांकित व्यक्ति / उत्तराधिकारी को 30000 तथा दुर्घटना मृत्यु होने पर 75000 तथा सहायता अनुदान राशि प्रदान की जाएगी । वही किसानों के द्वारा वृक्षा रोपण के लिए विभाग द्वारा लगा तार लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिससे विभिन्न प्रजाति के वृक्षो का रोपण कर हितग्राही लाभ उठा सकते है वही इस अवसर पर जिले के कलेक्टर पी एस ध्रुव ने हितग्राहियों को राशि का प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।इस अवसर पर कलेक्टर पीएस ध्रुव,डीएफओ लोकनाथ पटेल, जिला पंचायत सभापति श्रीमती उषा सिंह,SDM भरतपुर मूलचंद चोपड़ा, SDO (वन) के एस कंवर, लक्ष्मीनारायण ठाकुर, तहसीलदार रामविलास मानिकपुरी,थाना प्रभारी प्रदुमन तिवारी एवं MCB प्रेस क्लब सदस्यों ने किया वृक्षारोपणआयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, भू स्वामी रामनरेश पटेल, सरपंचगण राधना सिंह, सोनकुवर, नजरिस एक्का व खुन्ना सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे ।

विज्ञापन

जरूरी खबरें