Advertisment

7th November 2025

BREAKING NEWS

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ ई-ऑफिस प्रशिक्षण - अब जिले की हर फाइल होगी ऑनलाइन

बेटे ने मरीज को गोद लिया,इलाज पूरा होने तक पोषण आहार की जिम्मेदारी निभाएंगे

अमित बघेल के विरुद्ध विधिसम्मत अपराध दर्ज कर शीघ्र कठोर क़ानूनी कार्यवाही की मांग

मूलभूत कार्य, 15वें वित्त आयोग की राशि, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु राशि एवं मनरेगा के कार्य प्रारंभ किए जाए

असंगठित मजदूर संघ का सैलून कारीगर व टेक्सी चालकों की संयुक्त बैठक सम्पन्न

वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे की कलम से.......20 सालों से लगातार.. : मिलकर बैठे हैं महफिल में जुगनू सारे..... मुद्दा यह है कि सूरज को कैसे हटाया जाये....!

Praveen Nishee Fri, Oct 17, 2025

छत्तीसगढ़ में एक दिन का सीएम बनने की चर्चा तेज है, फ़िल्म "नायक" में अनिल कपूर एक दिन का सीएम बने थे।वैसे इतिहास में दर्ज है,उप्र में जगदम्बीका पाल सीएम बने थे,उनका कार्य काल मात्र एक दिन का था।1998 में उप्र जबरदस्त राजनीतिक अस्थिरता से गुजर रहा था। राज्यपाल रोमेश भंडारी ने तब के सी एम कल्याण सिंह सरकार को बर्खास्त कर दिया और जगदंबिका पाल को सीएम नियुक्त कर दिया। लेकिन यह निर्णय अधिक समय तक टिक नहीं सका। पाल ने 21 फरवरी 1998 को सीएम पद की शपथ ली लेकिन अगले दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्यपाल के फैसले पर रोक लगा दी, कल्याण सिंह की सरकार को बहाल कर दिया। इस प्रकार जगदंबिका पाल का कार्यकाल केवल एक दिन का रहा, जो देश में किसी सीएम का सबसे छोटा कार्य काल माना जाता है। यही वजह है कि उन्हें आज भी लोग "वन डे सीएम" नाम से जानते हैं। पूर्व मंत्री,भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का बड़ा बयान सामने आया है। जिसके बाद राजनीति गर्म हो गई है दरअसल,चंद्रा कर ने टीएस सिंहदेव 'बाबा' के सीएम बनने की इच्छा पर कहा ‘अगर सिंहदेव को सीएम बनने की ही इतनी हसरत है तो एक दिन के लिए सीएम साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित कर देंगे। चंद्राकर ने कहा, हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए,यहीं पूरी कर लेनी चाहिए। टीएस सिंहदेव खुद कहते थे,कांग्रेस ने ही उन्हे धोखा दिया,फिफ्टी-फिफ्टी का समझौता हुआ था,बाबा अपनी राजशाही का थोड़ा हिस्सा बेच देते तो शायद सीएम बन जाते,चंद्राकर ने कहा, भूपेश बघेल के खास विधायक कहते थे कि बाबा साहब से जान का खतरा है,यही हालत पूरी कांग्रेस की थी। विधानसभा चुनाव 2028 में होने हैं।पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी कहा - वह एक दिन का सी एम बनने तैयार हैं।इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के सीनियर नेता,पूर्वमंत्रीअजय चंद्राकर का आभार जताया है।उन्होंने कहा शपथ ग्रहण की तैयारी करें मैं भी सीएम बनने के लिए तैयार हूं।साय सरकार में वरिष्ठता के बावजूद मंत्री नहीं बनाये जाने वाले अजय चंद्राकर ऐसा बयान देकर कहीं चर्चा में आना तो नहीं चाहते थे..?

देश का सबसे बड़ा

नक्सली पुनर्वास बस्तर में...छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है, यहां देश का सबसे बड़ा नक्सल (सरेंडर) पुनर्वास हुआ है।नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर एक करोड़ ₹ के इनामी नक्सली रुपेश ने अपने साथियों के साथ सीएम विष्णुदेव साय, सुरक्षा बलों के सामने हथि यार डाल दिए हैं।सीएम के सामने 210 नक्सलियों ने सरेंडर किया है,110महिला और 100 पुरुष ने 153 हथियारों के साथ मुख्य धारा में लौटने पर सीएम ने सभी नक्सलियों का स्वागत किया है, इन्हें संविधान की किताब,गुलाब के फूल भी भेंट किए गए।सरेंडर करने नक्सलियों को बस से पुलिस ग्राउंड लाया गया था, जबकि एक करोड़ के इनामी नक्सली रुपेश को कार से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।इस अवसर पर छ्ग के डिप्टी सीएम विजय शर्मा,अरुण साय, भाजपा अध्यक्ष किरण देव, डीजी पी अरुण देव गौतम एडीजी नक्सल आपरेशन विवेकानंद, बस्तर आईजी सुन्दर राज पी.सहित संभाग आयुक्त डोमन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

कुछ कलेक्टर, एसपी को

कामकाज सुधारने की नसीहत....कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम विष्णुदेव साय के भी सख्त तेवर दिखे, कुछ कलेक्टरों को कामकाज में सुधार लाने की तकीददी तो 3 जिलों के एसपी के काम पर नाराजगी जताई।धमतरी में लगातार हो रही हत्या और चोरी, कोरबा में अवैध खदान, महासमुंद में नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर सीएम ने तीनों जिलों के एसपी को फटकार भी लगाई,साथ ही 'ला एंड ऑर्डर' नहीं संभालने वाले एसपी को लेकर कड़ी चेता वनी भी दी।नशीली दवाओं, मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि नशे के कारण ही अन्य अपराधों को बढ़ावा मिलता है, अभियान चला कर कार्रवाई करें।महिलाओं से जुड़े मामलों में तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिये। बैठक में साइबर क्राइम और जुड़ी आपराधिक गति विधियों की गहन समीक्षा की गई। साय ने कहा, साइबर अपराध के रोज तरीके बदलते है,इसलिए लोगों को जानकारी दी जाए,अंतर्विभागीय समन्वय के साथ साइबर जागरूकता अभियान चलाने विशेष पहल हो,साथ ही साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार- प्रसार होना चाहिए, सीएम ने बताया कि रेंज लेवल में वर्तमान में 5 साइ बर थाने संचालित हो रहे हैं,शीघ्र ही 9 थानों का संचालन होगा।

गृहमंत्री से मीटिंग में

उलझा एक एसपी....

सीएम,गृहमंत्री, गृह सचिव, डीजीपी की मौजूदगी में जिला पुलिस अधीक्षकों की बैठक चल रही थी,अपराध नियंत्रण को लेकर एक एस पी से जिरह की जा रही थी एसपी का जवाब था, पलायन के कारण कारण उनके जिले में कार्यवाही नहीं हो सकी, ज़ब उससे कहा गया कि पलायन तो हर जिले में होता है ,एसपी का जवाब था-उनका जिला ओड़िशा से लगा है, इसलिये पलायन अधिक होता है? उन्हें ज़ब कहा गया कि ओड़िशा के लोग तो पलायन कर छ्ग आते हैं..तो एसपी साहब ने मीटिंग में ही कह दिया गृह मंत्रीजी, आप गलत कह रहे हैं....? जेएनयू दिल्ली में एसपी साहब के पढे होने की चर्चा तेज है, वैसे इस एसपी की बिदाई तय मानी जा रही है?

छ्ग में हर 20 मिनट पर

एक साइबर ठगी....?

छ्ग में साइबर अपराध बे- काबू होते जा रहे हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एन सीआरबी) की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2023 से जून 2025 तक राज्य में साइबर ठगी की 67 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं,जिनसे 791 करोड़ ₹ का नुकसान हुआ है।रिपोर्ट में कहा गया है कि औसतन हर 20 मिनट में साइबर ठगी का एक नया मामला दर्ज हो रहा है। साल 2024 में ही 31 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं, 200 करोड़ ₹ से ज्यादा की चपत लोगों को लगी,जुलाई 20 25 तक के 18 महीनों में ही 1,301 मामलों में 107 करोड़ ₹ का आर्थिक नुक सान हुआ है। साइबर अपराधों ने पुलिस, साइबर सेल की नींद उड़ा दी है।डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जुलाई महीने में यह आंकड़ा विधान सभा में रखा था। पूरक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया था, औसतन हर 20 मिनट में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आ रहा है।एनसीआरबी के आंकड़े बताते है कि मुंबई में सबसे अधिक साइबर अपराधों के शिकार हुए हैं। राजधानी रायपुर में वर्ष 2024 में ही 17 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हुई है,48 करोड़ ₹ का आर्थिक नुकसान लोगों को उठाना पड़ा है।रायपुर के बाद दुर्ग,बिलासपुर जिले भी साइबर अपराधियों से सबसे अधिक प्रभावित रहे। वैसे दुर्ग में साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। चिंताजनक तथ्य यह है कि बड़ी संख्या में शिकायतों और नुकसान के बाद केवल 107 पीडि़तों को ही पैसा वापस मिल पाया है।बैंक से जुड़ी धोखाधड़ी में तो अब तक सिर्फ कुछ की गिरफ्तारी और 7 सजाएं हुई हैं। शिकायतों की बड़ी संख्या का मतलब धोखाधड़ी के उद्देश्य से किया गया काल है,चाहे उसमें ठगी हो पाई हो या नहीं!पुलिस,साइबर सेल ने जांच में पाया गया बिहार, झारखंड,दिल्ली, हरियाणा के ठग गिरोह बीमा,नौकरी और लोन के नाम पर लोगों को फंसाते हैं। राजस्थान के ठग, सेक्सटार्शन मामलों में लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। मतलब साफ है, छत्तीसगढ़ देश भर के साइबर अपराधियों के लिए एक साफ्ट टारगेट बन चुका है।

सौम्या के पास 50

करोड़ की सम्पति....

ईओडब्ल्यू ने राप्रसे की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया के खिलाफ एक और आरोप पत्र दाखिल किया है।विशेष कोर्ट में पेश चार्जशीट में ईओडब्ल्यू ने सौम्या पर आय से अधिक संपत्ति अर्जन के आरोप लगाये हैं। चालान में ब्यूरो ने भी 50 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है,सौम्या ने आय से 45बेनामीसंपत्ति बनाई है।पूर्व सीएम की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया 450 करोड़ के कोल लेवी मनी लांड्रिंग मामले में पहले ईडी और फिर ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था। करीब दो वर्ष तक जेल में रहने के बाद सौम्या चौरसिया 3माह पहले जमानत पर रिहा हुईं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सौम्या,छग से बाहर बैंगलुरु में रह रही हैं, वहीं से पेशी में उपस्थित होने आ रही हैँ।

और अब बस.......

0 छत्तीसगढ़ में क्या एक नवम्बर से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो पाएगी...!

0देश में में लाल आतंक का गढ़ रहा अबूझमाड़ नक्सल मुक्त घोषित हो गया है।

0छग के स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के पीए के बीच सड़क पर आतिशबाजी कर जश्न का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज कर लिया है, मजे की बात ये है पुलिस ने अज्ञातव्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें