छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिन के दिल्ली दौरे पर रवाना : प्रधानमंत्री से मिलेंगे मुख्यमंत्री साय, दिल्ली रवाना होकर बताए राज्य के मुद्दे…
Praveen Nishee Sat, Jun 7, 2025

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिन के दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं। रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “हमारा दो दिन का दिल्ली प्रवास है और कल वापसी होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई और उसमें मिल रही सफलताओं को लेकर भी प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को राज्य के विकास और केंद्र के साथ बेहतर समन्वय की दिशा में अहम माना जा रहा है।
विज्ञापन