DWPS स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा : मनजोत सलूजा (आस्था सलूजा) का शानदार डांस प्रदर्शन
Praveen Nishee Wed, Nov 5, 2025
मनेंद्रगढ़। एमसीबी। आत्मानंद विद्यालय के मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अवसर पर DWPS स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा मनजोत सलूजा (आस्था सलूजा) ने अपने उत्कृष्ट डांस प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।
मनजोत बचपन से ही AD सर की डांस क्लास की प्रतिभाशाली और प्रिय छात्रा रही हैं। कार्यक्रम में उनके आकर्षक लुक और मेकअप की जिम्मेदारी रोज़ी ब्यूटी पार्लर ने निभाई।
AD सर के निर्देशन और रोज़ी ब्यूटी पार्लर के सहयोग से मनजोत (आस्था) का मंच प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग जन प्रतिनिधियों ने भी दिया।
विज्ञापन