समर्पण वी क्लब ने किया सम्मान समारोह का आयोजन : आयुर्वेद एवं योग के विशिष्ट व्यक्तियों का किया गया सम्मान
Praveen Nishee Fri, Jun 20, 2025

मनेद्रगढ़। एमसीबी । 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वस्थ समृद्ध और मजबूत भारत के निर्माण के संकल्प के साथ महिलाओं की सक्रिय समाज सेवी संस्था समर्पण वी क्लब ने आयुर्वेद एवं योग की विशिष्ट हस्तियों का सम्मान डॉ निशांत अग्रवाल की विशिष्ट उपस्थिति में किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुर्वेद विभाग में पदस्थ सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.पूर्णिमा सिंह, 20 वर्षों से निरंतर योग एवं प्राणायाम को अपने दैनिक दिनचर्या में आत्मसात एवं योग का कुशल नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय, श्रीमती बलवीर कौर, उत्तम सहभागिता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नेत्र सहायक आर.डी. दीवान , छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स के युवा प्रशिक्षक विवेक कुमार तिवारी को विशिष्ट योग प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए हरित योग के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ पूर्णिमा सिंह के द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर समर्पण वी क्लब से श्रीमती इंदिरा सेंगर, अनीता फरमानिया, बबीता अग्रवाल, मधु जैन, रूपा पोद्दार, नीलम कालरा, मंजू अग्रवाल, रंजनी अग्रवाल ,अनिता अग्रवाल प्रीति जायसवाल, नीना शाह, सविता अग्रवाल एवं एमसीबी योग सेवा समिति से श्रीमती इरा कर रामसेवक विश्वकर्मा ,जसवीर सिंह रैना, पिंकी रैना, भैरव केशरवानी, नारायण शंकर अग्रवाल , हर्षिता खियानी ,कविता मंगतानी एवं डॉ मेघा गुप्ता, डॉ मानसी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।,कार्यक्रम का संचालन वीरांगना श्रीवास्तव ने किया। आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शन सतीश उपाध्याय ने किया।
विज्ञापन