Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

मनजोत सलूजा (आस्था सलूजा) का शानदार डांस प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

: बस्ता विहीन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु चयनित 30 संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का क्रियान्वयन

Admin Mon, Mar 20, 2023

मनेन्द्रगढ़/ (मृत्युंजय) राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्री- वोकेशनल शिक्षा/ बस्ता विहीन कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला कोरिया एवं एमसीबी के अंतर्गत सभी पांच विकासखंड से चयनित 30 संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया। जिला नोडल अधिकारी कंचन सिंह ने बताया कि इसमें जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक मनोज पांडे  एवं समग्र शिक्षा समन्वयक  का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा ।जिला नोडल के दायित्व में कंचन सिंह की संपूर्ण भागीदारी रही । पूर्व व्यावसायिक शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक ज्ञान भी देना जिससे बच्चे भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके।बच्चे संज्ञानात्मक के साथ-साथ सह- संज्ञानात्मक ज्ञान को अर्जित करते हुए भविष्य में व्यवसाय की शिक्षा के विकल्प को स्थानीय एवं सह कलाकार के माध्यम से उत्साह के साथ ग्रहण किया। जिसमें पालकों के तरफ से भी सकारात्मक पक्ष प्राप्त हुआ। कई विद्यालयों जैसे माध्यमिक शाला रकया, कटोरा, माध्यमिक शाला खोंगापानी, माध्यमिक शाला डोमनापारा द्वारा बेहतर प्रशिक्षण बच्चों को दिलवाया जा रहा है बच्चे  सिलाई ,कढ़ाई, इलेक्ट्रिक कार्य,पेंटिंग, रंगोली , मूर्तिकला ,चटाई ,संगीत आदि कई तरह के कार्यों को कार्यक्रम के अंतर्गत सीखा। गत दो सत्र से जिला नोडल अधिकारी के दायित्व में श्रीमती सिंह अपने दायित्व को बखूबी अंजाम देते हुए बच्चों को इस क्षेत्र नई नई विधाएं को सीखने एवं शिक्षकों और बच्चों के बीच में पहुंचकर इसका लाभ प्राप्त हो उन्हें प्रोत्साहित कर रही हैं।

विज्ञापन

जरूरी खबरें