Advertisment

7th November 2025

BREAKING NEWS

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ ई-ऑफिस प्रशिक्षण - अब जिले की हर फाइल होगी ऑनलाइन

बेटे ने मरीज को गोद लिया,इलाज पूरा होने तक पोषण आहार की जिम्मेदारी निभाएंगे

अमित बघेल के विरुद्ध विधिसम्मत अपराध दर्ज कर शीघ्र कठोर क़ानूनी कार्यवाही की मांग

मूलभूत कार्य, 15वें वित्त आयोग की राशि, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु राशि एवं मनरेगा के कार्य प्रारंभ किए जाए

असंगठित मजदूर संघ का सैलून कारीगर व टेक्सी चालकों की संयुक्त बैठक सम्पन्न

कलेक्टर जनदर्शन में 15 आवेदन हुए प्राप्त : उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए

Praveen Nishee Tue, Oct 14, 2025

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष रखा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज की जनदर्शन में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनदर्शन में आवेदक समस्त ग्रामवासी खैरबना, खैरबना से गुजर रही रेल परियोजना के अनापत्ति पत्र के संबंध में, कौशल प्रसाद निवासी नेउर मकान क्षतिग्रस्त का सहायता राशि न मिलने के संबंध में, महिपाल निवासी पाराडोल पट्टा दिलाये जाने के संबंध में, हुकुमचंद इन्द्रसाय, कुंवरसाय, लुन्दनराम,सम्पत सिंह, निवासी खैरबना काबिज की गई वनभूमि पर पट्टा प्रदान करने के संबंध में,गनेशिया निवासी कुंवारपुर आवास अनुदान प्रदान करने के संबंध में, सुनिता बाई निवासी कुंवारपुर आवास अनुदान प्रदान करने के संबंध में, रामप्रसाद राय निवासी घुटरा 2011 के जनगणना सर्वे सूची में नाम नही होने से प्रधानमंत्री आवास एवं वृद्धा पेंशन नही मिलने के संबंध में, मुकेश रौतिया निवासी खोंगापानी पेट्रोल पम्प के पास देशी शराब दुकान को हटाने के संबंध में, शान्ति, सुनिता, अनीता निवासी चित्ताझोर रेल परियोजना हेतु अधिग्रहण किये जाने वाले भूमि के मुआवजे के संबंध में, मुकेश पाल निवासी चित्ताझोर रेल परियोजना हेतु अधिग्रहण किये जाने वाले भूमि के मुआवजे के संबंध में, गोरेलाल निवासी चौघड़ा धान समिति चैनपुर के द्वारा शेष राशि दिलाये जाने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी भौंता बैठक दौरान मितानिन प्रेरक द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार प्रेरक देव कुमार को पद से हटाये जाने की कार्यवाही के संबंध में, रामचन्द जोशी निवासी मनेन्द्रगढ़ बकाया बिल भुगतान के संबंध में, संत कुमार निवासी उधनापुर भूमि के संबंध में, मुकेश अग्रवाल मनेन्द्रगढ़ भूमि के संबंध में, अपनी शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

विज्ञापन

जरूरी खबरें