Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारिता संरक्षण एवं सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन संगोष्टी सम्पन्न

: क्षेत्र की जनता के लिए ही मेरी मांग पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी- डॉ विनय जायसवाल

Admin Sat, Mar 11, 2023

मनेंद्रगढ़।( रविन्द्र सोनी )मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने पर मनेंद्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी तिराहा में जनता ने  विधायक डॉ विनय जायसवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक जायसवाल के साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भी उपस्थित रहे। मनेंद्रगढ़ की जनता ने जमकर ढोल नगाड़े व पटाखे के साथ दोनों विधायकों को फूल माला पहना कर रैली निकालकर स्थानीय जनपद सभागार पहुंचे। https://youtube.com/shorts/DkOmwJIyZVc?feature=share

सभागार में आंगनवाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता, मितानिन बहने, समस्त समाज के पदाधिकारी व्यापारी गण, चेंबर के पदाधिकारी गण, अधिवक्ता संघ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, लोग  रहे। इस दौरान सभागार में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने मेडिकल कॉलेज को क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि बताई और डॉ विनय जायसवाल की सराहना की उन्होंने कहा डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से मनेंद्रगढ़ को मेडिकल कॉलेज मिला, आपका विधायक पढ़ा-लिखा विधायक है जो कि स्वयं ही डॉक्टर है और क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के बारे में चिंता करता है। जिसके बाद विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का श्रेय क्षेत्र की जनता को जाता है क्योंकि उन्होंने मुझे जिताया है और क्षेत्र की जनता के लिए ही मेरी मांग पर मुख्यमंत्री  ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी। मैं और क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री की आजीवन आभारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का भी आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पांडे, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती नीता डे, पार्षद गण, मनोनीत पार्षद गण कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी गण  उपस्थित रहे।

विज्ञापन

जरूरी खबरें