Advertisment

7th November 2025

BREAKING NEWS

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ ई-ऑफिस प्रशिक्षण - अब जिले की हर फाइल होगी ऑनलाइन

बेटे ने मरीज को गोद लिया,इलाज पूरा होने तक पोषण आहार की जिम्मेदारी निभाएंगे

अमित बघेल के विरुद्ध विधिसम्मत अपराध दर्ज कर शीघ्र कठोर क़ानूनी कार्यवाही की मांग

मूलभूत कार्य, 15वें वित्त आयोग की राशि, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु राशि एवं मनरेगा के कार्य प्रारंभ किए जाए

असंगठित मजदूर संघ का सैलून कारीगर व टेक्सी चालकों की संयुक्त बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ : छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ की विद्युत कंपनी चेयरमैन से सकारात्मक द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न

Praveen Nishee Fri, Oct 17, 2025

मनेंद्रगढ़। एमसीबी। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के 09अक्टूबर के विशाल आमसभा एवं धरना प्रदर्शन तथा 10अक्टूबर से निरंतर अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन के दबाव में आज 17 अक्टूबर को महासंघ के प्रतिनिधियों की विद्युत कंपनी के चेयरमैन से द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई। द्विपक्षीय वार्ता में अखिल भारतीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल के द्वारा 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली और संविदा नियमितीकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए विद्युत कंपनी के अध्यक्ष को विस्तार से अवगत कराया गया। जिस पर विद्युत कंपनी के अध्यक्ष रोहित यादव के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में बताया गया कि महासंघ की अतिमहत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में राज्य सरकार के शीर्षस्थ अधिकारियों के द्वारा गंभीरता पूर्वक सकारात्मक निर्णय लेने के संबंध में सहमति बन गई है जिसे शीघ्र ही अनुमोदन हेतु शीर्ष कार्यालय प्रेषित कर दिया जाएगा, अनुमोदन प्राप्ति के पश्चात पुरानी पेंशन बहाली कर दी जाएगी।

इसी प्रकार संविदा नियमितीकरण के मुद्दे महासंघ की ओर से समान काम समान वेतन की मांग करते हुए संविदा नियमितीकरण किए जाने पर जोर दिया गया, जिसके बारे में अध्यक्ष महोदय के द्वारा बताया गया कि संविदा नियमितीकरण प्रक्रियाधीन है, संविदा नियमितीकरण होने तक संविदा कर्मचारियों के वेतन में महासंघ के सुझावों पर सकारात्मक विचार कर निर्णय लेते हुए सम्मानजक वेतन बढ़ोत्तरी करने पर सहमति बनी। साथ ही संविदा कर्मचारियों को कैशलेश चिकित्सा , राष्ट्रीय अवकाश में ड्यूटी पर अतिरिक्त वेतन भुगतान, ऑफ ड्यूटी मृत्यु पर परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति, सामूहिक दुर्घटना बीमा कराने और अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की भी सहमति बनी।

इस द्विपक्षीय बैठक में संघ की ओर से अखिल भारतीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ राधेश्याम जायसवाल, अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के उपमहामंत्री हरीश चौहान, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ संजय तिवारी, प्रदेश महामंत्री नवरतन बरेठ, कार्यकारी अध्यक्ष तेज प्रताप सिन्हा, कोषाध्यक्ष कोमल देवांगन, संयुक्त महामंत्री शिवेंद्र केशव दुबे, कार्यालय मंत्री चेतनानंद दुबे और संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री कमलेश भारद्वाज उपस्थित रहे।वहीं प्रबंधन की ओर से चेयरमैन डॉ रोहित यादव, तीनों कंपनी के प्रबंध निदेशक, तीनों कंपनी के महाप्रबंधक (एच.आर.) सहित महाप्रबंधक (औद्योगिक सम्बन्ध) श्री गोपाल खंडेलवाल एवं प्रबंधक अतुल कुमार तिवारी उपस्थित हुए।

प्रबंधन के द्वारा लिखित में पत्र मिलने के बाद अखिल भारतीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल के द्वारा अपने उद्बोधन में महासंघ के चरणबद्ध आंदोलन की सफलता हेतु महासंघ के सभी पदाधिकारी, सदस्यों, क्षेत्रीय पदाधिकारी, सदस्यों को बधाई दिए, वहीं धरना कार्यक्रम को सफल बनाने रायपुर क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं को सपरिवार धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी के द्वारा कंपनी प्रबंधन के द्वारा महासंघ के ज्वलंत मांगों को पूर्ण किए जाने हेतु लिखित में पत्र मिलने के पश्चात समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए अनिश्चितकालीन धरना स्थगित करने की घोषणा की गई।

विज्ञापन

जरूरी खबरें