केवट गरीब बस्ती में : वी. मनेन्द्रगढ़ समर्पण ने बांटी दीपावली की खुशियाँ
Praveen Nishee Fri, Oct 17, 2025
मनेन्द्रगढ़। दीपावली पर्व के अवसर पर वी. मनेन्द्रगढ़ समर्पण संस्था द्वारा वार्ड क्रमांक 22 के केवट गरीब बस्ती में पहुंचकर जरूरतमंद बच्चों और महिलाओं को दीपावली सामग्री वितरित की गई।
संस्था की टीम ने बच्चों को पटाखे, मोमबत्तियाँ, माचिस और मिठाइयाँ प्रदान कीं, जिन्हें पाकर बच्चे बेहद उत्साहित हुए। वहीं बस्ती की महिलाओं को संस्था की चेयरपर्सन रूपा पोद्दार ने पूजा का सामान, दीपक-बत्ती, लाई, बताशा और अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की।
कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद स्वप्निल सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था के इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि गरीब बस्ती में जाकर महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करना सराहनीय कदम है, जिससे वे दीपावली का त्योहार उल्लासपूर्वक मना सकेंगे।
संस्था की अध्यक्ष बबीता अग्रवाल ने बताया कि सामग्री वितरण के बाद महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर सभी सदस्य भावुक हो गए। बस्ती की महिलाओं ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वे पटाखे, मिठाई या पूजा सामग्री नहीं खरीद पातीं, लेकिन अब उनका त्योहार और भी खास बन गया है।
इस अवसर पर पीडीपी अनीता फरमानिया, मधु जैन, रूपा पोद्दार, श्वेता प्रधान, मंजू गोयल सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन