Advertisment

7th November 2025

BREAKING NEWS

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ ई-ऑफिस प्रशिक्षण - अब जिले की हर फाइल होगी ऑनलाइन

बेटे ने मरीज को गोद लिया,इलाज पूरा होने तक पोषण आहार की जिम्मेदारी निभाएंगे

अमित बघेल के विरुद्ध विधिसम्मत अपराध दर्ज कर शीघ्र कठोर क़ानूनी कार्यवाही की मांग

मूलभूत कार्य, 15वें वित्त आयोग की राशि, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु राशि एवं मनरेगा के कार्य प्रारंभ किए जाए

असंगठित मजदूर संघ का सैलून कारीगर व टेक्सी चालकों की संयुक्त बैठक सम्पन्न

: एसईसीएल हसदेव क्षेत्र, ठेका श्रमिकों का शोषण और भ्रष्टाचार निरंतर जारी कोई सुध लेने वाला नहीं सोई हुई है श्रमिक संघ

  https://youtu.be/L0mJC9u_1VQ मनेंद्रगढ़। एमसीबी । एसईसीएल हरदोई क्षेत्र के एस सी एस टी ओ बी सी एम्प्लाइज आर्डिनेशन काऊसील के बैनर तले श्रमिक बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच कर अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम प्रभारी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और अपने ज्ञापन में कहा कि एसईसीएल क्षेत्र में लगातार 20 वर्षो से ठेका श्रीमिक शोषण और भ्रष्टाचार निरंतर जारी है जिसको लेकर अनेकों बार एसईसीएल के समक्ष कई बार आवेदन प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की गई है परंतु कोई भी कार्यवाही नही की गई जिससे ठेकेदार और एसईसीएल के अधिकारियों के हौसले बुलंद है शासन के द्वारा श्रमिको के वेतन भुगतान के सम्बंध में निर्णय लिए गए है परंतु एसईसीएल के अधीकारियो द्वार नियमो का पालन नही किया जा रहभाई उनके द्वारा मनमानी पूर्ण रवैया अपनाते हुये प्रतिमाह वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है चार से पांच महीने में हाई पावर कमेटी के तहत दिए जाने वाले वेतन को न देकर केवल 400 रुपये मजदूरों को पकड़ा दिया जाता है जिससे मजदूरों को उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान नही दिय्या जा रहा है जिससे मजदूरों को जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे आने वाले समय मे श्रमिकों के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जायेगा ।

विज्ञापन

जरूरी खबरें