Advertisment

7th November 2025

BREAKING NEWS

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ ई-ऑफिस प्रशिक्षण - अब जिले की हर फाइल होगी ऑनलाइन

बेटे ने मरीज को गोद लिया,इलाज पूरा होने तक पोषण आहार की जिम्मेदारी निभाएंगे

अमित बघेल के विरुद्ध विधिसम्मत अपराध दर्ज कर शीघ्र कठोर क़ानूनी कार्यवाही की मांग

मूलभूत कार्य, 15वें वित्त आयोग की राशि, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु राशि एवं मनरेगा के कार्य प्रारंभ किए जाए

असंगठित मजदूर संघ का सैलून कारीगर व टेक्सी चालकों की संयुक्त बैठक सम्पन्न

स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता : ग्राम पंचायत अमलीपदर में स्वच्छता मिशन 2025-26 का भव्य आयोजन

Praveen Nishee Mon, Oct 13, 2025

अमलीपदर। देवभोग। गरियाबंद। “स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” — इसी नारे के साथ ग्राम पंचायत अमलीपदर में स्वच्छता मिशन 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य है—गांव से लेकर शहर तक स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाना और एक सुंदर, स्वस्थ भविष्य की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना।

सरकार के इस मिशन को धरातल पर उतारने के लिए अमलीपदर पंचायत ने अपने स्तर पर विशेष रैली और जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। रैली की शुरुआत ग्राम पंचायत भवन से हुई और यह मार्केट चौक से होते हुए वापस पंचायत भवन परिसर में आकर संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने जोर-जोर से नारे लगाए—“स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” और “गांव रहेगा साफ, तभी बढ़ेगा विश्वास”।

इस रैली में प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर बड़ी भागीदारी देखने को मिली।

अमलीपदर के तहसीलदार सुशील कुमार भोई, थाना प्रभारी दिलीप कुमार मेश्राम, सरपंच हेमो नागेश, अमलीपदर अस्पताल के डॉक्टर इंद्रजीत भारद्वाज, स्वास्थ्य कर्मी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे, पंचायत कर्मी और बड़ी संख्या में ग्रामीण इस आयोजन में शामिल हुए।

“स्वच्छता सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक निरंतर प्रयास है। आने वाले दिनों में पूरे प्रशासनिक अमले के साथ गांव की सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि अमलीपदर स्वच्छता के क्षेत्र में उदाहरण बन सके।”तहसीलदार सुशील कुमार भोई

“स्वच्छता का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से है। अगर हम साफ रहेंगे, तो बीमारियां अपने आप दूर रहेंगी। इसलिए लोगों को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।”थाना प्रभारी दिलीप कुमार मेश्राम

सरपंच हेमो नागेश ने कहा“स्वच्छता अभियान को लंबी अवधि तक जारी रखा जाएगा। सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी और बीच-बीच में ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे ताकि लोग सजग बने रहें। जो लोग जानबूझकर गंदगी फैलाते हैं, उन्हें पहले समझाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।”

कार्यक्रम के दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाया गया और यह बताया गया कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। बच्चों ने भी हाथों में तख्तियां लेकर “हमारा गांव, स्वच्छ गांव” जैसे नारे लगाए और साफ-सफाई का संदेश दिया।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह स्वच्छता मिशन धरातल पर वास्तविक परिवर्तन लाएगा या फिर सिर्फ फोटो सेशन और दिखावे तक ही सीमित रहेगा।

लेकिन फिलहाल, अमलीपदर में इस मुहिम की शुरुआत ने लोगों में जागरूकता की नई लहर जरूर पैदा की है। ग्रामीणों को जागरूक,ग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए उठाए गए इस कदम,कब और कितना गांव को सुंदर बना सकता है,यह समय ही बताएगा ।

विज्ञापन

जरूरी खबरें