Advertisment

11th October 2025

BREAKING NEWS

अमलीपदर के युवाओं ने पॉकेट मनी से किया वो काम, जो सालों से फाइलों में अटका था

गुणवत्तापूर्ण कार्य, जनहित और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोर

वय वंदन एवं आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की विशेष पहल की गई

मुश्किल था पर जादू करना सीख गये..... अब हम खुद पर काबू करना सीख गये.....

रचनात्मक कौशल बढ़ाने डाकघरों में होगी प्रतियोगिता

: एस ई सी एल ठेका मजदूरों के पेमेंट सिलिप फर्जीवाड़ा वेस्ट जे के डी एवं हल्दीबाड़ी माइंस के गेट मीटिंग में किया गया खुलासा, मांगों पर इंप्लीमेंट न करने के विरोध में प्रदर्शन 

खोंगापानी/एम सी बी/छत्तीसगढ़ -खबरे विस्तार से आपको बता दें कि एस ई सी एल ठेका मजदूरों के अध्यक्ष  भूपेन्द्र केवट और महामंत्री कमलदास मानिकपुरी कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, हसदेव एरिया के कार्यवाहक अध्यक्ष साहिद खान, उपाध्यक्ष छोटेलाल और ठेका मजदूरों के कौंसिल टीम के तत्वावधान में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया दिनांक 22/02/2023 माह फरवरी में आल इंडिया sc/st/obc इम्प्लाइज को आरडिनेशन काउंसिल एवं हसदेव प्रबंधन के द्वारा आयोजित बैठक में हुए समझौते के 9माह बीत जाने के बाद भी ठैका मजदूरों के एच पी सी रेट और पेमेंट सिलिप वितरण से संबंधित और विभिन्न मांगों पर कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई ऐसा प्रतीत होता है हसदेव प्रबंधन ठेका मजदूरों की विभिन्न मांगों का निराकरण नहीं करना चाहता है मैनेजमेंट और ठेकेदार की मिली भगत से फर्जी पेमेंट सिलिप बनवाकर ठेका मजदूरों के साथ छल किया जा रहा है उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई को मैनेजमेंट और ठेकेदार के द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है आल इंडिया sc st obc इम्प्लाइज को आरडिनेशन काउंसिल कान्ट्रेक्टर्स कांट्रेक्चुअल यूनिट बिलासपुर इस तरह के कृत्य का पुरजोर विरोध करता है और प्रबंधन को आगाह करता है कि अगर निर्धारित समय पर ठेका मजदूरों की विभिन्न मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो ठेका मजदूर संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा मजदूरों के द्वारा नारेबाजी करते हुए सभी मजदूरों का भारी समर्थन मिला संगठन उन सभी मजदूरों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया

विज्ञापन

जरूरी खबरें