Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

मनजोत सलूजा (आस्था सलूजा) का शानदार डांस प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

: प्रधानमंत्री आवास से वंचित छ्ग की जनता करेगी रायपुर जाकर विधानसभा घेराव

Admin Tue, Mar 14, 2023

मनेन्द्रगढ़ ।एम.सी.बी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश भर मे लगभग 16 लाख से अधिक परिवार ऐसे हैं जिनको पिछले 4 वर्षों मे आवास हेतु धनराशि का आबंटन होना था परंतु छ्ग की भूपेश बघेल सरकार द्वारा अपने हिस्से का राज्यांश न दिये जाने के कारण ऐसे सभी परिवार अपने स्वयं के पक्के मकान से वंचित होकर टूटे फूटे, झोपड़ीनुमा घर मे या सर पे छत के बिना कठिन परिस्थितियों मे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। ऐसे सभी प्रभावितों से भाजपा ने घर- घर जाकर संपर्क किया तथा नाउम्मीद हो चुके इन परिवारों के अंदर आशा की एक किरण जगाने का कार्य भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया जिले से हजारों लोगों ने आवास का अधिकार दिलाने आवेदन लिख कर दिया। गाँव से लेकर ब्लॉक, विधानसभा और जिला स्तर पर मोर आवास मोर अधिकार को लेकर प्रभावी प्रदर्शन हुए।कांग्रेस मुक्त जिला होने के कारण शासकीय कार्यालयों का घेराव किया गया। इस लड़ाई को निर्णायक स्वरूप देते हुए, प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन की अलख जगाने 15 मार्च को भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है। प्रदेश भर से हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता और आवास से वंचित आम जनता राजधानी रायपुर पहुंचकर विधानसभा रोड मे हल्ला बोल कर जंगी प्रदर्शन करेगी और विधानसभा का घेराव कर छत्तीसगढ़ के इतिहास का अब तक सबसे बड़ा प्रदर्शन करेगी। मनेन्द्रगढ़ -चिरिमिरी -भरतपुर जिला भाजपा के अध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कहा कि अपने आवास के अधिकार से वंचित छ्ग की जनता अब विधानसभा का घेराव कर अन्याय के विरुद्ध अपनी अंतिम लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों के नेतृत्व मे जिले से 2500 से अधिक लोग इस कार्यक्रम मे शामिल होंगे। प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जिले की दोनों विधानसभा मे इस आंदोलन की तैयारियों के लिये सभी प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी गयी है और संगठन के सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर इस आंदोलन मे शामिल होने आम लोगों को न्यौता दे रहे हैं। सैकड़ों स्थानों पर दीवार लेखन और पोस्टर इत्यादि लगाकर भी इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाया जा रहा है। वंही सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ सहित सभी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जनप्रतिनिधि भी जनता के बीच जाकर उनका समर्थन इस आंदोलन के लिये मांग रहे हैं। कांग्रेस की सरकार मे पूर्णतः निराश हो चुकी छ्ग की आम जनता का विश्वास इस मुद्दे को लेकर केवल भाजपा के प्रति है। मनेन्द्रगढ़ जिला के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, एवं पूर्व विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती चम्पादेवी पावले सहित सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या मे इस आंदोलन मे अपनी सहभागिता देने की अपील की है।

विज्ञापन

जरूरी खबरें