Advertisment

5th November 2025

BREAKING NEWS

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 तीन दिवसीय आयोजन में झलकी परंपरा, प्रगति और गौरव की झांकी

निहत्थों पर जो वार किए उन कायरो को बतलाना है भरकर पीतल उनकी छाती श्री राम बोल कर आना है

चिरमिरी में दिखा तेंदुआ — क्षेत्र में दहशत!

आरोपी प्रेमी और पत्नी (प्रेमिका) दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारिता संरक्षण एवं सुरक्षा कानून विधेयक में संसोधन संगोष्टी सम्पन्न

: पत्रकार राईस अहमद हत्याकांड वाले मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आरजू को मध्यप्रदेश के ब्यौहारी से किया गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। पत्रकार राईस अहमद हत्याकांड वाले मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आरजू को मध्यप्रदेश के ब्यौहारी से किया गिरफ्तार । आरोपी को यह आभास हो गया था कि अब पकड़ा जाऊंगा वह गुजरात भागने की तैयारी में था । आरोपी आरजू के पास से खून के छीटे वाले कपड़े किये जप्त । हत्या में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने बोरीडांड के पास पुलिया से किया बरामद । मामले मे, अशोक वाडेगांवकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 मई को स्थानीय पत्रकार राईस अहमद की लाश मौहरीपारा के पास बरामद हुई थी उसमे सकीना को पहले गिरफ्तार कर के हमने जेल भेज दिया है । सकीना से पूछताछ पर बताया कि आरजू और खुशी रात में आये थे, उसी के कहने पर राईस अहमद की हत्या की थी ,आरजू से पूछताछ पर बताया कि घटना वाले दिन सकीना ने टेलीफोन करके बताया कि आप वह से आ जाओ एक काम करना है । तो बोली इसको खत्म करना पड़ेगा यह तुम्हारे खिलाफ मुझे उच्चका रहा है । की बयान देने पड़ेंगे की मेरे साथ गलत काम किया है मेरा अपहरण किया है, मैं ये बयान देना नही चाहती इसलिए तुमको इसको मारना पड़ेगा, सकीना के द्वार प्रेरित किये जाने पर आरजू अपने फुफेरे भाई के साथ यह रात्रि में पहुँचा, सकीना ने रास्ता बताया कि मैं यह खड़ी हु आ जाओ । उसके कहने पर ये उसके घर मे प्रवेश किये है आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह रात्रि लगभग तीन बजे पहुँचे और पूरी वारदात करके चार बजे निकल गये ।

विज्ञापन

जरूरी खबरें