Advertisment

20th June 2025

BREAKING NEWS

रेत के अवैध परिवहन करते 01 जे. सी. बी. 01 हाइवा समेत 2 ट्रेक्टर जप्त

स्वस्थ जीवन के लिए परिवार के हर सदस्य को करना चाहिए योग - बाबूलाल अग्रवाल

आयुर्वेद एवं योग के विशिष्ट व्यक्तियों का किया गया सम्मान

धरती आबा" अभियान के तहत योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा जनजातीय समुदाय को

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि, NCC, NSS व स्कूली छात्र भी होंगे शामिल

: थाना रामनगर द्वारा 05 ट्रक में अवैध कोयला खनिज चोरी कर ले जाते पाये जाने पर ट्रक चालको व ट्रक मालिको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

Admin Fri, Sep 13, 2024

रामनगर।अनुपपुर। (रामनगर से मनोज सिंह की कलम से ) एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के खदानों से कोयला चोरी होना आम बात हो गई आखिर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में पदस्थ महाप्रबंधक के अधीनस्थ कार्य करने वाले भारी भरकम सुरक्षा विभाग क्या कर रहा है ?  रोज ही कोयले की 4 से 10 ट्रक अवैध कोयले की चोरी उनके आंखों के सामने हो रही है जो की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई है इस पर जांचकर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए, हमें हमारे सूत्र बताते हैं कि रोज ही इस तरह की कोयल की चोरी होती आ रही है इस काले कोयले के दलाल करने वाले लोग बड़े-बड़े व्यापारी बनकर कैसे बैठ गए हैं? कोयले की काली कमाई का बराबर पैसा अधिकारियों कर्मचारियों को व्यापारियों के द्वारा बांटा जाता है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कोयले की चोरी का खुलासा करने वाली रामनगर पुलिस बधाई के पात्र हैं ।इस घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा नर बताया कि दिनांक 12.09.2024 को रात्रि गस्त दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ ट्रक वाहनों में चोरी के अवैध कोयला खनिज लोडकर डोला से आमाडांड तरफ परिवहन कर ले जा रहे है मुखबिर की सूचना पर झिरिया टोला तिराहा में नाकाबन्दी कर चेकिगं की गई जो मौके पर 05 ट्रक को पकड़ा गया जिसके चालको से नाम पता पूछने पर अपना नाम (01). ट्रेलर ट्रक क्रमांक एमपी 18 जेड डी 1183 का चालक पिताम्बर यादव पिता गंगा प्रसाद यादव उम्र 48 48 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिहा थाना पाली जिला उमरिया, (02). ट्रेलर ट्रक क्रमांक CG04NW0248 का चालक भैयालाल यादव पिता स्व. सुकनिधान यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नवगांव थाना रामनगर जिला सतना (म.प्र.), (03). ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP18ZE0262 का चालक भूपेन्द्र साहू पिता बीरबल साहू उम्र 27 वर्ष निवासी बरटोला छिलपा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर (म.प्र.), (04). ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP18ZC1947 का चालक रामप्रसाद यादव पिता लल्ला यादव उम्र 30 वर्ष निवासी दुधमनिया थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर (म.प्र.) का होना बताये उक्त ट्रक चालको से ट्रेलर में लोड कोयला के सम्बंध में जानकारी चाही गई जिनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज का नही होना बताये एवं ट्रक मालिक पवन मेसर्स के कहने पर चोरी का कोयला लोड करना बताये दौरान चेकिगं (05). ट्रेलर ट्रक क्रमांक MP18ZC0601 का वाहन आते दिखा जिसे रोका गया वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुये मौके पर ट्रक की चाबी को लेकर भाग गया, मौके की कार्यवाही कर उपरोक्त पांच ट्रक में लोड अवैध कोयला खनिज कुल 181 टन कीमती करीबन 500422 रूपये (पांच लाख चार सौ बाईस रूपये) एवं 05 ट्रक कीमती करीबन 1,75 लाख रूपये (एक करोड पछत्तर लाख रूपये) कुल कीमती करीबन 1,8000,422 (एक करोड अस्सी लाख चार र सौ बाईस रूपये) को विधिवत जप्त किया जाकर समस्त वाहनो को थाना परिषर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया एवं आरोपी चालक व ट्रक मालिक पवन मेसर्स के विरूद्ध अपराध धारा 303(2), 317(5),3(5) बीएनएस एवं 4/21 खनिज अधिनियम का कायम किया जाकर सभी बिन्दुओं पर विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के कुशल नेतृत्व में उपनिरी० बाबूलाल परस्ते, सउनि० उमेश तिवारी, प्रआर० 84 सनत द्विवेदी, प्रआर0 31 निरंजन खलखो, प्रआर० 11 हरीश डेहरिया, प्रआर0 87 बसन्त कोल, आर0 389 मनोज उपाध्याय, आर0 464 विनोद मरावी, आर0 547 अनुराग भार्गव, चालक आर0 262 रिन्कू गोले का सराहनीयनीय योगदान योगदान रहा।  

विज्ञापन

जरूरी खबरें