Advertisment

20th June 2025

BREAKING NEWS

रेत के अवैध परिवहन करते 01 जे. सी. बी. 01 हाइवा समेत 2 ट्रेक्टर जप्त

स्वस्थ जीवन के लिए परिवार के हर सदस्य को करना चाहिए योग - बाबूलाल अग्रवाल

आयुर्वेद एवं योग के विशिष्ट व्यक्तियों का किया गया सम्मान

धरती आबा" अभियान के तहत योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा जनजातीय समुदाय को

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल होंगे मुख्य अतिथि, NCC, NSS व स्कूली छात्र भी होंगे शामिल

: बिजुरी सुर्य मंदिर देवी तालाब पर जितिया व्रत मनाने उमडी़ महिलायें

Admin Wed, Sep 25, 2024

बिजुरी। आज बिजुरी नगर कि महिलायें जिउतिया पर्व मनाने बिजुरी नगर पालिका के देवी तालाब पर भारी संख्या में पहुॅची । यह पर्व जिऊतिया_व्रत जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत को जितिया व्रत भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में इसे बेहद महत्वपूर्ण और कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस पर्व में माताएं अपनी संतानों के अच्छे स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य और लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं। इस दिन माताएं भगवान जीमूतवाहन की पूजा करती हैं और अपनी संतानों के लिए आशीर्वाद मांगती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है। इस साल 25 सितंबर 2024 यानी बुधवार के दिन सुर्य मंदिर देवी तालाब के पुजारी अवध बिहारी तिवारी जी द्वारा जीवित्पुत्रिका व्रत पर पुजा अर्चना कराये जाते है l सुर्य सेवा समिति अध्यक्ष विक्रमा सिंह ने कहाँ कि लगभग 40 वर्ष से नगर कि की माता बहने यहाँ जिऊतिया पर्व मनाते आ रही है l सुर्य मंदिर देवी तालाब पर साफ़ सफ़ाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार साहु एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सहबिन लखन लाल पनिका के सहयोग से श्रद्धालुओं को साफ़ सफ़ाई का सुविधा प्राप्त कराये जाते हैं l

विज्ञापन

जरूरी खबरें