Advertisment

11th October 2025

BREAKING NEWS

अमलीपदर के युवाओं ने पॉकेट मनी से किया वो काम, जो सालों से फाइलों में अटका था

गुणवत्तापूर्ण कार्य, जनहित और पारदर्शिता पर दिया विशेष जोर

वय वंदन एवं आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाने की विशेष पहल की गई

मुश्किल था पर जादू करना सीख गये..... अब हम खुद पर काबू करना सीख गये.....

रचनात्मक कौशल बढ़ाने डाकघरों में होगी प्रतियोगिता

स्व.दीपक पटेल स्मृति रात्रिकालीन ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट2025 का समापन : चिरमिरी इलेवन बनी विजेता टीम,जहाँ खेल होता है, वहाँ ऊर्जा होती है- श्याम बिहारी जायसवाल

Praveen Nishee Sat, Apr 19, 2025

मनेन्द्रगढ़। एमसीबी ।बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनेन्द्रगढ़ के हाई स्कूल ग्राउंड में नगर के युवा स्व. दीपक पटेल स्मृति रात्रिकालीन ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच चिरमिरी इलेवन और मनेन्द्रगढ़ इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें चिरमिरी इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, मनेन्द्रगढ़ इलेवन की टीम उपविजेता रही।

विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरूप ₹1,41,000/- की राशि प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम को ₹71,000/- की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट ने न केवल क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि युवाओं में उत्साह और खेल भावना का संचार भी किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती चंपा देवी पावले (जिला अध्यक्ष, भाजपा, एम.सी.बी.) ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती प्रतिमा यादव अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा,मनेन्द्रगढ़, राहुल सिंह,राजकुमार केशरवानी (पूर्व न.पा. अध्यक्ष), सरजू यादव (पूर्व नेता प्रतिपक्ष), लखन लाल श्रीवास्तव, रामचरित द्विवेदी,सुरेश श्रीवास्तव, हफीज मेमन,विनीत जायसवाल,पार्षद स्वप्निल सिन्हा,पार्षद जमील शाह,पार्षद श्रीमती नीलू जायसवाल,पार्षद श्रीमती माया सोनकर, पार्षद किरण कुजूर के

साथ ही मनेन्द्रगढ़ के अनेक पत्रकारगण, नागरिकगण एवं युवा साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने कहा कि यह टूर्नामेंट स्व. दीपक पटेल की स्मृति को समर्पित रहा, जिन्होंने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का कार्य किया। यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता रहा, बल्कि उनके जीवन मूल्यों और सामाजिक योगदान को याद करने का माध्यम भी बना।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले ने अपने उद्बोधन में कहा कि

खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना का जो परिचय दिया, वह अत्यंत सराहनीय है। चिरमिरी इलेवन और मनेन्द्रगढ़ इलेवन दोनों ही टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया। विजेता टीम को हार्दिक बधाई और उपविजेता टीम को भी सम्मान के साथ शुभकामनाएं देती हूँ, क्योंकि खेल में जीत-हार से ऊपर होता है ‘सम्मानपूर्वक भाग लेना’।

भाजपा नेता सरजू यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि

मैं मंच से यह भी कहना चाहता हूँ कि इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखते हैं, खेलों से जोड़ते हैं और एक सकारात्मक समाज के निर्माण की ओर कदम बढ़ाते हैं। मैं आयोजन समिति और सभी युवा साथियों को सलाम करता हूँ, जिन्होंने इतनी मेहनत, समर्पण और सहयोग से इस टूर्नामेंट को सफल बनाया।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि"खेल से बढ़कर कोई साधना नहीं,

खेलों से बेहतर कोई प्रेरणा नहीं।जहाँ खेल होता है, वहाँ ऊर्जा होती है,और जहाँ युवा खेलते हैं, वहाँ भविष्य खिलते हैं।"इन्हीं शब्दों के साथ आप सभी का एक बार फिर धन्यवाद करता हूँ और आशा करता हूँ कि आने वाले वर्षों में यह परंपरा और भी भव्य स्वरूप में आगे बढ़ेगी.प्रतियोगिता में एम्पायर के रूप में भूपेंद्र भण्डारकर, प्रभात गिरि एवं कॉमेंटेटर के रूप में रामचरित द्विवेदी व बिलाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम आयोजक कन्हैया सिंह कमेटी मेंबर विकाश शाह, मोहन गुप्ता, गोलू रैना, भूपेंद्र भंडारकर, अभय तिवारी, मो. आमिर, सौरभ ताम्रकार, रवि सिंह, आकाश रजक, अभिषेक, नवीन, आकाश, गोलू, हेमंत, टीपू, राधे महंत, पप्पू भैया, राजेश रजक, पारेस, राहुल, याकूब, नयन, कमल, अनुज, असीमित, बसंत, फैजान, मनीष, नागेश्वर, नूरेश, रमेश, संतोष, सागर, सलेम, समीर, अंकित, संदीप, संजय, अंशु, विशाल, यूसुफ, आदि, यासिर, राहुल पूरी, आयुष, जगजीत, आकाश, मनोज, गणेश, राजा, विशाल शाह, छोटा प्रकाश आदि का सराहनीय योगदान रहा. इस सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल एवं समस्त युवा मित्रों द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों, दर्शकों एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया गया।

विज्ञापन

जरूरी खबरें